आईसीसी ने हालिया रैंकिंग (ICC Ranking) अपडेट कर दी है। वर्ल्ड कप 2023 (CWC 2023) की शुरुआत हो चुकी है और पहले 8 मैच को इस बार के रैंकिंग अपडेट में जगह दी गई है। टीम रैंकिंग में भारत पहले और पाकिस्तान दूसरे स्थान पर कायम है।
वनडे बल्लेबाजी रैंकिंग में बाबर आज़म पहले, शुभमन गिल दूसरे और रसी वैन डर डुसेन तीसरे स्थान पर कायम हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बढ़िया पारी खेलने के बाद विराट कोहली को रैंकिंग में दो स्थान का फायदा हुआ है और वह अब सातवें स्थान पर हैं। दक्षिण अफ्रीका के क्विंटन डी कॉक एक स्थान के फायदे से छठे स्थान पर हैं, वहीं इंग्लैंड के डेविड मलान सात स्थान के फायदे से आठवें स्थान पर हैं। डेविड वॉर्नर चौथे स्थान पर हैं, वहीं पाकिस्तान के इमाम-उल-हक तीन स्थान के नुकसान से नौवें और दक्षिण अफ्रीका के हेनरिक क्लासेन दो स्थान के नुकसान से 10वें स्थान पर हैं।
टॉप 10 के बाहर भारत की तरफ से केएल राहुल 15 स्थान के फायदे से 19वें और दक्षिण अफ्रीका के एडेन मार्करम 11 स्थान के फायदे से 21वें स्थान पर पहुंच गये हैं। इंग्लैंड के जो रूट को भी लगातार दो अर्धशतक से फायदा हुआ है और वह अब 26वें स्थान पर हैं। श्रीलंका के कुसल मेंडिस और पाकिस्तान के मोहम्मद रिज़वान को भी रैंकिंग में बढ़िया फायदा हुआ है और दोनों संयुक्त 39वें स्थान पर हैं। श्रीलंका के सदीरा समरविक्रमा को 18 स्थान का फायदा हुआ है और वह 76वें स्थान पर पहुंच गये हैं।
गेंदबाजी रैंकिंग में जोश हेज़लवुड पहले स्थान पर कायम हैं और अब दूसरे स्थान पर मौजूद मोहम्मद सिराज से 18 अंक आगे हैं। इसके अलावा न्यूजीलैंड के ट्रेंट बोल्ट दो स्थान के फायदे से तीसरे और मैट हेनरी चार स्थान के फायदे से पांचवें स्थान पर पहुंच गये हैं। भारत की तरफ से कुलदीप यादव तीन स्थान के फायदे से टॉप 10 में वापस आठवें स्थान पर पहुंच गये हैं।
टॉप 10 के बाहर रविंद्र जडेजा को 22 स्थान का जबरदस्त फायदा हुआ है और वह अब 47वें स्थान पर पहुंच गये हैं। पाकिस्तान के शाहीन अफरीदी टॉप 10 से बाहर हो गये हैं और अब 11वें स्थान पर हैं। इंग्लैंड के रीस टॉपली 21 स्थान के जबरदस्त फायदे से 27वें और मार्क वुड 16 स्थान के फायदे से 41वें स्थान पर हैं। बांग्लादेश के शोरिफुल इस्लाम 7 स्थान के फायदे से 73वें और पाकिस्तान के हसन अली 10 स्थान के फायदे से 88वें स्थान पर हैं।
ऑलराउंडर रैंकिंग में शाकिब अल हसन पहले स्थान पर कायम हैं, वहीं भारत की तरफ से हार्दिक पांड्या सातवें स्थान पर बने हुए हैं। न्यूजीलैंड के मिचेल सैंटनर की टॉप 10 में वापसी हुई है और वह संयुक्त सातवें स्थान पर हैं।
Post a Comment