नामीबिया के खिलाफ ज़िम्बाब्वे की चौंकाने वाली हार, छोटे लक्ष्य के जवाब में 100 के अंदर हुई ढेर

 


विंडहोक में खेले गए पांचवें T20I में नामीबिया ने ज़िम्बाब्वे (NAM vs ZIM) को 8 रनों से हराते हुए 5 मैचों की सीरीज 3-2 से अपने नाम की। पहले खेलते हुए नामीबिया 18.4 ओवर में सभी विकेट खोकर 101 का ही स्कोर बना पाई, जवाब में ज़िम्बाब्वे की पूरी टीम 19.2 ओवर में 93 रन बनाकर ऑलआउट हो गई, यह टीम का T20I क्रिकेट में संयुक्त चौथा सबसे कम स्कोर भी है। नामीबिया के जेजे स्मिट (28 गेंद 29 और 3/14) को प्लेयर ऑफ द मैच और ज़िम्बाब्वे के सिकंदर रजा को पांच मैचों में 177 रन और चार विकेट के लिए प्लेयर ऑफ द सीरीज के ख़िताब से नवाजा गया।

ज़िम्बाब्वे ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी और नामीबिया को बल्लेबाजी का मौका दिया लेकिन उनकी शुरुआत खराब रही। पिछले मुकाबले में आक्रामक पारी खेलने वाले ओपनर माइकल वैन लिंगेन (0) पारी की तीसरी ही गेंद पर आउट हो गए। पांचवें ओवर में 21 के स्कोर पर कप्तान गेरहार्ड इरास्मस (6) को रिचर्ड एनगार्वा ने चलता किया। वहीं दूसरे ओपनर निकोलस डेविन भी 20 गेंदों में 19 रन बनाकर नौवें ओवर में 46 के स्कोर पर आउट हो गए। यान फ्राईलिंक (19), जेजे स्मिट (29) और जेन ग्रीन (17) ही उपयोगी योगदान दे पाए।

10वें ओवर में 46 के स्कोर पर फ्राईलिंक, 16वें और 17वें ओवर में 92 के स्कोर पर ग्रीन और स्मिट आउट हुए। टीम ने किसी तरह 100 का आंकड़ा पार किया और 18.4 ओवर में ढेर हो गई। ज़िम्बाब्वे की तरफ से सिकंदर रजा ने सबसे ज्यादा चार और टेंडाई चटारा ने तीन विकेट लिए।

लक्ष्य के जवाब में ज़िम्बाब्वे की शुरुआत बेहद खराब रही और टीम ने सिर्फ 12 के स्कोर तक अपने चार विकेट गंवा दिए। दूसरे ओवर में इनोसेंट काइया 1 और कप्तान क्रेग एर्विन बिना कोई रन बनाये आउट हो गए। वहीं तीसरे ओवर में 10 के स्कोर पर वेस्ली मैधेवेरे (4) और पांचवें ओवर में 12 के स्कोर पर चौथे विकेट के रूप में सिकंदर रजा (2) भी आउट हो गए। 12वें ओवर में 40 के स्कोर पर आउट होने से पहले निक वेल्च ने 23 रनों की पारी खेली। रयान बर्ल (19) 15वें ओवर में 56 के स्कोर पर चलते बने।

यहाँ से क्लाइव मडांडे (16) के साथ मिलकर ल्यूक जोंग्वे (24) ने 26 रनों की अहम साझेदारी की और ज़िम्बाब्वे को मैच में वापस ला दिया। इस जोड़ी को 18वें ओवर में 82 के स्कोर पर मडांडे को आउट कर टैंगेनी लुंगामेनी ने तोड़ा। आखिरी दो ओवर में टीम को जीत के लिए 17 रन चाहिए थे और उसके तीन विकेट शेष थे। जोंग्वे 19वें ओवर में 93 के स्कोर आठवें विकेट के रूप में रन आउट हो गए। अन्य दो विकेट भी इसी स्कोर पर गिर गए और ज़िम्बाब्वे को हार का सामना करना पड़ा। नामीबिया के लिए बर्नार्ड स्कोलट्ज और जेजे स्मिट ने तीन-तीन विकेट लिए।

आपको बता दें कि यह नामीबिया की ज़िम्बाब्वे के खिलाफ लगातार दूसरी T20I सीरीज जीत है। इससे पहले टीम ने पिछले साल भी पांच मैचों की सीरीज 3-2 से अपने नाम की थी।

0/Post a Comment/Comments