वेस्टइंडीज की ए टीम पाकिस्तान के दौरे (PAKA-W vs WIA-W) पर है, जिसकी शुरुआत वनडे मैचों के साथ हुई। दोनों टीमों के बीच 24 से 29 अक्टूबर के बीच 3 मुकाबले खेले गए जिसमें वेस्टइंडीज ने आखिरी दो मैच जीतकर सीरीज 2-1 से अपने नाम की। इस सीरीज के सभी मुकाबलों का आयोजन लाहौर कंट्री क्लब में हुआ।
24 अक्टूबर को खेले गए पहले वनडे में पाकिस्तान ने वेस्टइंडीज को 8 रन से हराया। पहले खेलते हुए पाकिस्तान ने 49.3 ओवर में अपने सभी विकेट खोकर 174 रन बनाये, जवाब में वेस्टइंडीज की टीम 45.2 ओवर में सिर्फ 166 रन बनाकर ढेर हो गई। पाकिस्तान की गुल फ़िरोज़ा को 101 गेंदों में 62 रनों की पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
26 अक्टूबर को दूसरे वनडे में वेस्टइंडीज ने आखिरी ओवर में 3 विकेट से करीबी जीत दर्ज की। इस मैच में पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सिदरा नवाज़ के अर्धशतक की बदौलत 50 ओवर में 188/9 का स्कोर खड़ा किया, जिसके जवाब में वेस्टइंडीज टीम ने 49.5 ओवर में 189/7 का स्कोर बनाते हुए मुकाबला अपने नाम किया। कैरेबियाई कप्तान रशादा विलियम्स को 94 गेंदों में 71 रन और दो कैच के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
तीसरा और निर्णायक मुकाबला 29 अक्टूबर को खेला गया जिसमें वेस्टइंडीज ने एक बार फिर से 3 विकेट से जीत दर्ज की और सीरीज पर भी 2-1 से कब्जा जमाया। पाकिस्तान की टीम पहले खेलते हुए 44.4 ओवर में ही 162 रन बनाकर सिमट गई। वेस्टइंडीज के लिए जहज़ारा क्लैक्सटन ने सर्वाधिक चार विकेट चटकाए। 163 के लक्ष्य को वेस्टइंडीज ने 44.4 ओवर में सात विकेट खोकर 164 रन बनाते हुए हासिल किया। जेनाबा जोसेफ ने 51 रनों की नाबाद पारी खेली। जहज़ारा क्लैक्सटन को 4/19 के गेंदबाजी प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
3 नवंबर से टी20 त्रिकोणीय सीरीज का आगाज होगा, जिसमें पाकिस्तान ए, वेस्टइंडीज ए और थाईलैंड की टीम शामिल होगी। सभी टीमें दो-दो मुकाबले खेलेंगी और इसके बाद 8 नवंबर को लाहौर में फाइनल होगा।
Post a Comment