वर्ल्ड कप (ICC Cricket World Cup 2023) में अनुभवी बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) को दो रोल अदा करने होंगे। पहला बतौर बल्लेबाज उन्हें रन बनाने होंगे, दूसरा विकेटों के पीछे से शानदार विकेटकीपिंग करनी होगी। बल्ले से उनकी जबरदस्त फॉर्म सभी ने एशिया कप और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में देख ली है। हालाँकि विकेटकीपिंग में अभी भी उन्हें काफी मेहनत करने की जरूरत है। वर्ल्ड कप के आगाज से पहले राहुल इस विभाग में बेहतर होने के लिए जमकर मेहनत करते दिखे, जिसका वीडियो सामने आया है।
दरअसल, स्टार स्पोर्ट्स ने केएल राहुल का एक वीडियो शेयर किया जिसमें वह फील्डिंग ड्रिल के दौरान विकेट के आगे बड़ा टायर रखकर स्पिनर्स के विरुद्ध विकेटकीपिंग करने का अभ्यास करते दिखे। पूर्व भारतीय बल्लेबाज संजय बांगर ने इसके पीछे के मकसद के बारे में बताया।
बांगर ने कहा कि, 'राहुल ने विकेट के आगे टायर इसलिए रखा है ताकि उन्हें सामने से आती गेंद किस तरफ जा रही है ये दिखाई ना दे। इसका मतलब टायर बल्लेबाज का काम कर रहा है। स्पिनर्स के खिलाफ विकेटकीपर को फुर्ती और फुटवर्क दोनों दिखाना होता है। वहीं इस दौरान उन्होंने लेग साइड में स्टंप्स के ऊपर एक बल्ला टिकाया हुआ था।'
उसके पीछे के भी वजह बांगर ने बताया। उन्होंने कहा कि, 'वो इसलिए रखा गया था गेंद उससे लगने के बाद किस दिशा में जा रही है, इसका अंदाजा राहुल को लग सके। इसकी प्रैक्टिस करने के लिए उन्होंने ऐसा किया। हालाँकि मेरे हिसाब से उन्हें टायर को थोड़ा और ऊपर खड़ा करना था, जिससे उन्हें ये पता ना चलता कि गेंद कहाँ आ रही है।'
आप भी देखें यह वीडियो:
गौरतलब है कि केएल राहुल विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर प्लेइंग XI में चुने जाने के लिए टीम मैनेजमेंट की पहली पसंद होंगे। दूसरे विकल्प के तौर पर इशान किशन भी उपलब्ध रहेंगे लेकिन प्राथमिकता राहुल को मिलना तय है। यही वजह है कि राहुल टूर्नामेंट के आगाज से पहले विकेटकीपिंग की अपनी खामियों को दूर करना चाह रहे हैं।Gloved up @klrahul sweats it out in a training session, #SanjayBangar lauds this innovation using a 🛞
— Star Sports (@StarSportsIndia) October 3, 2023
What unique training methods have you seen?
Tune-in to the #WorldCupOnStar
THU, OCT 5, 12:30 PM onwards | Star Sports Network#Cricket pic.twitter.com/ZxWbjtOR1o
Post a Comment