NED vs BAN: भारत में जारी वनडे विश्व कप का 28वां मैच नीदरलैंड्स बांग्लादेश के बीच कोलकाता के ऐतिहासिक ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेला गया। हालांकि मुकाबला बेहद एकतरफा रहा। सभी को चौंकाते हुए नीदरलैंड्स ने बांग्लादेश की टीम के खिलाफ अपना दबदबा शुरुआत से ही बनाए रखा।
खेले गए इस लो-स्कोरिंग मुकाबले में नीदरलैंड ने बांग्लादेश को 87 रनों से हराकर मेगा टूर्नामेंट की अपनी दूसरी जीत दर्ज की। इस जीत के साथ ही चार अंक लेकर नीदरलैंड पॉइंट्स टेबल में आठवें नंबर पर पहुंच गई है। वहीं बांग्लादेश और इंग्लैंड को क्रमश: नौवें और दसवें स्थान मौजूद है।
नीदरलैंड की घातक गेंदबाजी
खेल गए इस मैच में नीदरलैंड के कप्तान स्कॉट एडवर्ड्स ने टॉस जीताकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। हालांकि डच कैप्टिन का यह निर्णय ख़राब साबित हुआ महज 4 रन के स्कोर पर डच टीम ने अपने दोनों सलामी बल्लेबाजों, विक्रमजीत सिंह और मैक्स ओडोव्ड का विकेट गंवा दिया। हालांकि, इनके बाद बल्लेबाजी करने आए कप्तान स्कॉट एडवर्ड्स ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाने में अहम योगदान दिया।
वहीं वेस्ले बर्रेसी ने 41 रनों की अहम पारी खेलकर आउट होकर पवेलियन लौटे। कप्तान स्कॉट एडवर्ड्स 68 रनों की शानदार पारी के दम पर नीदरलैंड की लड़खड़ाती पारी निर्धारित ओवरों में 229 रनों के स्कोर तक पहुंचने में कामयाब रही। जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए बांग्लादेश के शुरुआत बेहद निराशाजनक रही। डच गेंदबाजों की घातक गेंदबाजी के सामने बांग्लादेशी बल्लेबाज मुश्किल में नजर आए।
हालांकि मेहदी मिराज बांग्लादेश की ओर से 35 रनों की पारी खेलकर टॉप स्कोरर रहे। नीदरलैंड की ओर से पॉल वैन मीकेरेन ने 4 विकेट लिए और 7.2 ओवर में केवल 23 रन दिए।वहीं बास डी लीडे ने 7 ओवर में सिर्फ 25 रन देकर 2 विकेट चटकाए। घातक गेंदबाजी के लिए पॉल वैन मीकेरेन को मैन ऑफ द मैच का खिताब दिया गया।
यहां देखिए नीदरलैंड की जीत पर फैंस के रिएक्शन
It's time to reconsider the associate tag. Take it from the Netherlands, who have shown significant improvement in the last two World Cups, and perhaps assign it to Bangladesh, who seem to struggle without visible progress.
— Vipin Tiwari (@Vipintiwari952_) October 28, 2023
Le Bangladeshi fans to Bangladesh cricket team pic.twitter.com/LRqfJMq69Q
— Sarcastic Cowboy (@SarcasticCowboy) October 28, 2023
Post a Comment