आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 के 30वें मैच में अफगानिस्तान ने अजमतुल्लाह उमरजई, रहमत शाह और हशमतुल्लाह शाहिदी की अर्धशतकीय पारियों की मदद से श्रीलंका को 7 विकेट से हरा दिया। अफगानिस्तान के गेंदबाजों ने भी शानदार प्रदर्शन किया। ये अफगानिस्तान का इस वर्ल्ड कप में किया गया तीसरा सबसे बड़ा उलटफेर है। इससे पहले उन्होंने इंग्लैंड और पाकिस्तान को मात दी थी।
पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका की टीम 49.3 ओवरों में 241 के स्कोर पर ढेर हो गयी। श्रीलंका की तरफ से पथुम निसांका ने 60 गेंद में 5 चौको की मदद से 46 रन की पारी खेली। उनके अलावा कप्तान कुसल मेंडिस ने 39(50), सदीरा समरविक्रमा ने 36(40), महीश तीक्ष्णा ने 29(31) और एंजेलो मैथ्यूज ने 23(26) रन की पारी खेली। मेंडिस और निसांका ने 62 (77) रन जोड़े। मेंडिस और समरविक्रमा ने 50 (57) रन की साझेदारी निभाई। अफगानिस्तान की तरफ से सबसे ज्यादा 4 विकेट फजलहक फारूकी ने चटकाए। मुजीब उर रहमान 2 विकेट लेने में सफल रहे। अजमतुल्लाह उमरजई और राशिद खान एक विकेट लेने में सफल रहे।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी अफगानिस्तान की टीम ने मैच को 45.2 ओवरों में 3 विकेट खोकर 242 रन बनाकर जीत लिया। अफगानिस्तान की तरफ से सबसे ज्यादा रन अजमतुल्लाह उमरजई ने बनाये। उन्होंने 63 गेंद में 6 चौको और 3 छक्कों की मदद से 73* रन की अर्धशतकीय पारी खेली। रहमत शाह ने 74 गेंद में 7 चौको की मदद से 62 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। कप्तान हशमतुल्लाह शाहिदी ने 74 गेंद में 2 चौके और एक छक्के की मदद से 58* रन की अर्धशतकीय पारी खेली।
इब्राहिम जादरान ने 57 गेंद का सामना करते हुए 4 चौके और एक छक्के की मदद से 39 रन की पारी खेली। जादरान और रहमत ने 73 (97) रन की साझेदारी की। हशमतुल्लाह और रहमत ने 58 (67) रन की साझेदारी की। उमरजई और हशमतुल्लाह ने 111* (104) रन की साझेदारी की। श्रीलंका की तरफ से दिलशान मदुशंका ने 2 और कासुन राजिथा को एक विकेट मिला।
अफगानिस्तान की प्लेइंग इलेवन: रहमानुल्लाह गुरबाज़ (विकेटकीपर), इब्राहिम जादरान, रहमत शाह, हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), अजमतुल्लाह उमरजई, इकराम अलीखिल, मोहम्मद नबी, राशिद खान, मुजीब उर रहमान, नवीन-उल-हक, फजलहक फारूकी।
श्रीलंका की प्लेइंग इलेवन: पथुम निसांका, दिमुथ करुणारत्ने, कुसल मेंडिस (कप्तान और विकेटकीपर), सदीरा समरविक्रमा, चरिथ असलंका, धनंजय डी सिल्वा, एंजेलो मैथ्यूज, महीश तीक्ष्णा, कासुन राजिथा, दुष्मंथा चमीरा, दिलशान मदुशंका।
Post a Comment