पाकिस्तान (Pakistan Cricket Team) के कप्तान बाबर आज़म (Babar Azam) आज अपना 29वां जन्मदिन मना रहे हैं। इस खास मौके पर हसन अली (Hasan Ali) की 2 साल की बेटी हेलेना ने उन्हें बेहद प्यारे अंदाज में जन्मदिन की शुभकामनाएं दी, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जा रहा है।
बाबर इन दिनों भारत में हैं और वर्ल्ड कप (ICC Cricket World Cup 2023) में पहली बार टीम की कप्तानी अगुवाई कर रहे हैं। उनकी गिनती विश्व के दिग्गज बल्लेबाजों में होती है। वर्तमान समय में दाएं हाथ के बल्लेबाज वनडे रैंकिंग में पहले नंम्बर हैं, जबकि टेस्ट और टी20 फॉर्मेट की रैंकिंग में वे चौथे स्थान पर काबिज हैं।
इस बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया। इस वीडियो में उनकी साथी खिलाड़ी की नन्ही बेटी बाबर के कमरे के बाहर हाथों में फूलों का बुके लिए, उनका इंतज़ार कर रही होती है। कुछ समय बाद, बाबर कमरे से बाहर आते हैं और हेलेना उन्हें बुके देकर जन्मदिन की बधाई देती हैं। इसके बाद वह पाकिस्तानी को हग करके किस भी करती हैं।
आप भी देखें यह वीडियो:
वर्ल्ड कप में अभी तक शांत रहा है बाबर आज़म का बल्लाHappy birthday to Chachu Babar Azam from Hassan Ali's daughter Helena Hassan.
— Nawaz 🇵🇰 (@Rnawaz31888) October 15, 2023
Nothing is more cutest than this. ♥️
pic.twitter.com/9fI4U6IT6h
टूर्नामेंट में पाकिस्तानी फैंस को बाबर आज़म से काफी उम्मीदें हैं लेकिन अब तक उनका प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा है। टूर्नामेंट में खेले 3 मैचों में उन्होंने 21.66 की औसत से सिर्फ 65 रन बनाये हैं। अगर पाकिस्तान वर्ल्ड कप को ट्रॉफी जीतनी हैं तो टीम के कप्तान के बल्ले से रनों का निकलना बेहद जरुरी है। वहीं, इवेंट में उनकी कप्तानी में पाक टीम अब तक 3 मैच खेल चुकी है, जिसमें उन्हें दो जीत और एक में हार का सामना किया है।
मेगा इवेंट में पाकिस्तान को अब अपना अगला मैच पांच बार की वर्ल्ड चैंपियन ऑस्ट्रेलिया से खेलना है जो 20 अक्टूबर को बैंगलोर के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जायेगा। कंगारू टीम को टूर्नामेंट में खेले अब तक अपने दोनों मैचों में हार मिली है, ऐसे में पाक टीम के खिलाफ वह पहली जीत के इरादे से मैदान पर उतरेंगे।
Post a Comment