World Cup 2023: इंग्लैंड की वर्ल्ड कप में धमाकेदार वापसी, बांग्लादेश को बुरी तरह हराकर नेट रन रेट में जबरदस्त उछाल


आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 (CWC 2023) के सातवें मैच में इंग्लैंड ने धर्मशाला में बांग्लादेश को 137 रनों से बुरी तरह हराया और पहले मैच की एकतरफा हार से उबरते हुए शानदार वापसी की। इंग्लैंड ने पहले खेलते हुए 50 ओवर में 364/9 का विशाल स्कोर बनाया और जवाब में बांग्लादेश की टीम 48.2 ओवर में 227 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। इंग्लैंड की तरफ से 'प्लेयर ऑफ द मैच' डेविड मलान ने 107 गेंदों में 140 रनों की लाजवाब शतकीय पारी खेली, वहीं जो रूट ने 68 गेंदों में 82 रनों की बढ़िया पारी खेली।

बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया लेकिन ये पूरी तरह से गलत साबित हुआ। डेविड मलान ने पहले विकेट के लिए जॉनी बेयरस्टो के साथ 115 रनों की शतकीय साझेदारी निभाई और टीम को 16वें ओवर में ही 100 के पार पहुंचा दिया था। बेयरस्टो ने 59 गेंदों में 52 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली और 18वें ओवर में उन्हें शाकिब अल हसन ने आउट किया।

इसके बाद डेविड मलान ने जो रूट के साथ दूसरे विकेट के लिए 151 रनों की जबरदस्त साझेदारी निभाई और टीम को 33वें ओवर में 200 एवं 36वें ओवर में 250 के पार पहुंचाया। इस दौरान मलान ने 91 गेंदों में अपना छठा वनडे शतक पूरा किया और 140 रन बनाकर 38वें ओवर में 266 के स्कोर पर आउट हुए।

जोस बटलर ने 10 गेंदों में 20 रनों की तेज़ पारी खेली लेकिन 40वें ओवर में 296 के स्कोर पर शोरिफुल इस्लाम ने उन्हें आउट किया। इंग्लैंड ने 41वें ओवर में 300 का आंकड़ा पार किया, लेकिन 42वें ओवर में 307 के स्कोर पर शोरिफुल इस्लाम ने दो गेंदों में दो विकेट लेकर टीम को बड़ी सफलता दिलाई। जो रूट 82 रन बनाकर आउट हुए, वहीं लियाम लिविंगस्टोन पहली ही गेंद पर खाता खोले बिना आउट हुए।

हैरी ब्रूक ने 15 गेंदों में 20 रन बनाये और 45वें ओवर में 327 के स्कोर पर वह भी आउट हो गये। इसके बाद 47वें ओवर में 334 के स्कोर पर सैम करन (15 गेंद 11) भी आउट हुए। इंग्लैंड ने 49वें ओवर में 350 का आंकड़ा पार किया लेकिन उसी ओवर में 352 के स्कोर पर आदिल रशीद (11) आउट हुए। क्रिस वोक्स ने 11 गेंद में 14 रन बनाये लेकिन आखिरी ओवर में 362 के स्कोर पर वह भी आउट हो गये। मार्क वुड 6 और रीस टॉपली 1 रन बनाकर नाबाद रहे।

बांग्लादेश की तरफ से महेदी हसन ने सबसे ज्यादा चार विकेट लिए और उनके अलावा शोरिफुल इस्लाम ने तीन और शाकिब अल हसन एवं तस्कीन अहमद ने एक-एक विकेट लिया। आखिरी 10 ओवर में इंग्लैंड की टीम सिर्फ 66 रन ही बना सकी और इस दौरान उनके 6 विकेट भी गिरे।

बड़े लक्ष्य के जवाब में बांग्लादेश की शुरुआत काफी खराब रही और दूसरे ओवर में 14 के स्कोर उन्हें दो गेंदों में लगातार दो झटके लगे। तंज़ीद हसन 1 और नजमुल होसैन शंटो खाता खोले बिना आउट हुए। छठे ओवर में 26 के स्कोर पर कप्तान शाकिब अल हसन (1) और नौवें ओवर में 49 के स्कोर पर मेहदी हसन मिराज़ (8) भी आउट हो गये।

लिटन दास ने 66 गेंदों में 76 रनों की बढ़िया पारी खेली और मुशफिकुर रहीम के साथ 72 रनों की साझेदारी करके टीम को 19वें ओवर में 100 के पार पहुंचाया, लेकिन 21वें ओवर में 121 के स्कोर पर वह आउट हो गये और टीम को पांचवां झटका लगा। मुशफिकुर रहीम ने 64 गेंदों में 51 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली, लेकिन 31वें ओवर में 164 के स्कोर पर वह भी आउट हो गये। तौहीद हृदोय (61 गेंद 39) और महेदी हसन (32 गेंद 14) ने धीमी पारियां खेली और 200 के स्कोर से पहले दोनों चलते बने।

तस्कीन अहमद (25 गेंद 15) और शोरिफुल इस्लाम (14 गेंद 12) ने टीम को 43वें ओवर में 200 के पार पहुंचाया, लेकिन 46वें ओवर में 221 के स्कोर पर शोरिफुल पवेलियन लौटे। 49वें ओवर में 227 के स्कोर पर तस्कीन अहमद आउट हुए और बांग्लादेश की टीम ऑल आउट हो गई। इंग्लैंड की तरफ से रीस टॉपली ने सबसे ज्यादा चार विकेट लिए और उनके अलावा क्रिस वोक्स ने दो एवं सैम करन, मार्क वुड, आदिल रशीद और लियाम लिविंगस्टोन ने एक-एक विकेट लिया।

वर्ल्ड कप 2023 में इंग्लैंड का अगला मैच 15 अक्टूबर को अफगानिस्तान के खिलाफ दिल्ली में होगा, वहीं बांग्लादेश का अगला मैच 13 अक्टूबर को न्यूजीलैंड के खिलाफ बैंगलोर में होगा।

0/Post a Comment/Comments