पाकिस्तान के लिए सबसे ज्यादा अनुभवी खिलाड़ी को देखें तो इसमें बाबर आजम सबसे आगे हैं। वह अभी तक 110 वनडे मुकाबले खेल चुके हैं। ऐसे में इतने कम अनुभव के साथ पाकिस्तान की टीम भारतीय टीम का कैसे सामना करेगी? और कैसे जीत दर्ज करेगी यह देखना दिलचस्प होगा।
पाकिस्तान की टीम का वर्ल्ड कप में अबतक शानदार प्रदर्शन रहा है। पाकिस्तान टीम ने अभी तक 2 मुकाबले वर्ल्ड कप में खेले हैं। इन दोनों मैचों में उन्होंने शानदार जीत दर्ज की थी। पहले मुकाबले में पाकिस्तान ने नीदरलैंड्स को मात दी थी। वहीं दूसरे मैच में श्रीलंका के खिलाफ दमदार जीत पाकिस्तान को मिली थी। हालांकि अब पाकिस्तान टीम वर्ल्ड कप की सबसे मजबूत भारतीय टीम के खिलाफ उतरी है। ऐसे में मुकाबला कांटे का होने की उम्मीद है।
वहीं दूसरी ओर भारतीय टीम के प्रदर्शन की बात करें तो भारतीय टीम का प्रदर्शन भी काफी शानदार रहा है। भारत ने अबतक दो मुकाबले खेले हैं इसमें पहले मुकाबले में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को मात दी थी। वहीं दूसरे मुकाबले में भारत ने अफगानिस्तान के खिलाफ बड़ी जीत दर्ज की थी। अब भारतीय टीम अपने जीत के लय को पाकिस्तान के खिलाफ भी बरकरार रखना चाहेगी।
Post a Comment