अफगानिस्तान ने पहले खेलकर बनाए इतने रन
अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में वर्ल्ड कप 2023 (ICC World Cup 2023) के तहत साउथ अफ्रीका और अफगानिस्तान (AFG vs SA) एक दूसरे के खिलाफ खेलने उतरी। इस मुकाबले की अगर बात करें तो अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले बैटिंग करने उतरी अफगानिस्तान की शुरुआत ठीक-ठाक रही। उनके दोनों सलामी बल्लेबाज ने पहले विकेट के लिए 41 रन जोड़े। रहमनुल्ला गुरबाज ने 25 रनों की पारी खेली। उनके अलावा रहमत शाह ने भी 26 रनों का योगदान दिया। हालांकि टीम के लिए सबसे अधिक रन अजमतुल्ला ओमरजाई (97) ने बनाए। उनकी पारी के दम पर अफगानिस्तान ने 244 रनों का स्कोर खड़ा किया।
साउथ अफ्रीका ने दर्ज की एक और जीत
अफगानिस्तान (AFG vs SA) द्वारा मिले 245 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीका को उनके ओपनर्स ने अच्छी शुरुआत दी। क्विंटन डिकॉक (41) और तेम्बा बावुमा (23) ने पहले विकेट के लिए 64 रनों की साझेदारी की। इन दोनों के आउट होने के बाद एडन मारक्रम (25) और डेविड मिलर (24) ने भी उपयोगी पारियां खेली। हालांकि इनके अतिरिक्त एक बल्लेबाज जो आखिरी तक विकेट पर खड़े रहे वो थे रासी वान डर डूसेन, जिन्होंने अपनी टीम के लिए 76 रनों की जूझारू पारी खेली। उनकी इस पारी के दम पर साउथ अफ्रीका ने पांच विकेट खोकर मुकाबला अपने नाम कर लिया।
Post a Comment