भारतीय कप्तान का बल्ले से एक और फ्लॉप प्रदर्शन, टीम को मिली लगातार तीसरी हार

 


WBBL 2023 के 19वें मुकाबले (MR-W vs ST-W) में सिडनी थंडर ने 37 रनों से जीत दर्ज की और मेलबर्न रेनेगेड्स को लगातर तीसरी हार का सामना करना पड़ा। पहले खेलते हुए सिडनी थंडर ने 20 ओवर में 190/5 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में मेलबर्न रेनेगेड्स पूरे ओवर खेलने के बावजूद 153/7 का ही स्कोर बना पाई। सिडनी थंडर की हन्ना डार्लिंगटन को 4/33 के गेंदबाजी प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

सिडनी थंडर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया और उनको अच्छी शुरुआत मिली। ताहिला विल्सन और चमारी अट्टापट्टू की जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 67 रन जोड़े। इस साझेदारी को जॉर्जिया वारेहम ने तोड़ा और अट्टापट्टू की पारी 26 गेंदों में 32 रन पर समाप्त हुई। 10वें ओवर में 81 के स्कोर पर विल्सन भी 23 गेंदों में 30 रन बनाकर हरमनप्रीत कौर का शिकार बनीं।

यहाँ से फिबी लिचफील्ड (27) के साथ मिलकर कप्तान हीदर नाइट ने स्कोर को 100 के पार पहुँचाया। 14वें ओवर में 113 के स्कोर पर लिचफील्ड आउट हुईं। मरिजाने कैप ने 11 और अनिका लीरॉयड ने 15 रनों की पारी खेली। हालाँकि, हीदर नाइट आखिरी तक जमी रहीं और एक बेहतरीन अर्धशतकीय पारी खेलते हुए 31 गेंदों में 52 रन बनाये। इस तरह टीम ने एक बड़ा स्कोर बनाया। मेलबर्न रेनेगेड्स के लिए हरमनप्रीत कौर ने सबसे ज्यादा दो विकेट लिए।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी मेलबर्न रेनेगेड्स को तीसरे ही ओवर में 16 के स्कोर पर कप्तान हेली मैथ्यूज (8) के रूप में पहला और बड़ा झटका लगा। स्कोर में 22 रनों का ही इजाफा हुआ था और टीम को 38 के स्कोर पर कर्टनी वेब का विकेट गंवाना पड़ा, जो 13 रन बनाकर सातवें ओवर में आउट हुईं। टैमी ब्यूमोंट (37) ने हरमनप्रीत कौर (13) के साथ मिलकर स्कोर को 71 तक पहुँचाया।

11वें ओवर में हरमनप्रीत की पारी समाप्त हुई, वहीं 12वें ओवर में ब्यूमोंट आउट हो गईं। जॉर्जिया वारेहम भी 25 के निजी स्कोर पर 15वें ओवर में 107 के स्कोर पर पवेलियन लौट गईं। यहाँ से जोसेफिन डूली (19*) और साराह कोयट (30) ने अपनी टीम को आखिरी ओवर से पहले कोई झटका नहीं लगने दिया लेकिन रनों की गति काफी धीमी रही और टीम लक्ष्य से दूर रह गई। सिडनी थंडर के लिए हन्ना डार्लिंगटन ने सबसे ज्यादा चार विकेट लिए।

0/Post a Comment/Comments