IND-AUS टी-20 सीरीज के शेड्यूल पर भड़के माइकल हसी, बोले- 'इस सीरीज की कोई कीमत नहीं'


वर्ल्ड कप 2023 के ठीक बाद भारत और ऑस्ट्रेलिया की टी-20 सीरीज देखकर कई क्रिकेट एक्सपर्ट्स ने शेड्यूल को लेकर सवाल उठाए और अब इस कड़ी में ऑस्ट्रेलिया के महान बल्लेबाज माइकल हसी का नाम भी जुड़ गया है। हसी ने इस शेड्यूल की आलोचना करते हुए कहा कि वनडे वर्ल्ड कप फाइनल के कुछ ही दिनों बाद 5 मैचों की टी-20 सीरीज की मेजबानी करने से इस सीरीज की वैल्यू कम हो गई है।

हसी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट कार्यक्रम से भी नाखुश थे, उन्होंने दावा किया कि खिलाड़ियों के लिए सभी टूर्नामेंटों में खेलना "असंभव" था। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टी-20 सीरीज 23 नवंबर को शुरू हुई थी, जिसके बमुश्किल चार दिन पहले दोनों टीमों ने 2023 वर्ल्ड कप फाइनल में प्रतिस्पर्धा की थी।

हसी ने बुधवार को सेन रेडियो से बातचीत के दौरान कहा, "मुझे निश्चित रूप से ऐसा लगता है कि इस टी-20 सीरीज की वैल्यू कम हो गई है। ये वर्ल्ड कप को सस्ता नहीं बनाता है, लेकिन ये निश्चित रूप से इस सीरीज को सस्ता कर देता है। ऐसे कई लोग होंगे जो वर्ल्ड कप (दोनों देशों के लिए) में थे, शायद उनकी टी-20 टीम में भी होंगे। वो या तो टेस्ट सीरीज की तैयारी के लिए या बस ब्रेक लेने के लिए घर गए थे। ये निश्चित रूप से सबसे अच्छी ऑस्ट्रेलियाई टी-20 टीम नहीं है लेकिन ये टीम भारत की सर्वश्रेष्ठ टी-20 टीम से भिड़ रही है।"

आगे बोलते हुए हसी ने कहा, "ये आश्चर्यजनक है कि एक कैलेंडर में इतना क्रिकेट खेलने के लिए कितना (क्रिकेट बोर्ड) पैक होता है। जितने भी टूर्नामेंट चल रहे हैं उनमें खेलना शारीरिक और मानसिक रूप से असंभव है। पिछला वर्ल्ड कप खेल के लिए एक शानदार विज्ञापन था। वहां कुछ अविश्वसनीय क्रिकेट खेला गया था। कुछ कहानियां सामने आने वाली थीं जो 100 साल तक जीवित रहेंगी।"

हसी के अलावा पहले भी कई क्रिकेटर्स और फैंस भी इस सीरीज के शेड्यूल पर अपनी नाराजगी जाहिर कर चुके हैं। ऐसे में हो सकता है कि बीसीसीआई आने वाले समय में इस घटना से कुछ सीख लेगी।

0/Post a Comment/Comments