Cameron Green: आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 में आज यानि 4 नवंबर को दिन का दूसरा मुकाबला ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड (AUS vs ENG) के बीच खेला जा रहा है। इस मैच की अगर बात करें तो इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले ऑस्ट्रेलिया को बल्लेबाजी के लिए बुलाया। पहले खेलते हुए ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 49.3 ओवर में 286 रनों का स्कोर खड़ा किया। उनकी टीम की तरफ से मार्नस लाबुशेन ने 71 और कैमरून ग्रीन (Cameron Green) ने 47 रनों की पारी खेली। इस मैच के दौरान एक दिलचस्प वाकया हुआ जब एक शॉट खेलने के दौरान ग्रीन का बल्ला उनके हाथ से छूटा और स्क्वॉयर लेग पर खड़े अंपायर के पास चला गया।
कैमरून ग्रीन (Cameron Green) के हाथों से छिटका बल्ला
ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड की टीमें विश्व कप 2023 (ICC World Cup 2023) में एक दूसरे के खिलाफ खेलने उतरी हैं। सेमीफाइनल में पहुंचने के लिहाज से ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए इस मैच को जीतना बेहद जरूरी है। वहीं दूसरी तरफ इंग्लैंड की टीम सम्मान बचाने के लिए खेल रही है। मुकाबले पर नजर डालें तो टॉस हारकर पहले खेलते हुए ऑस्ट्रेलिया ने खराब शुरुआत के बावजूद एक चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया। इस मैच के दौरान एक दिलचस्प वाकया हुआ। दरअसल मार्क वुड की गेंद पर कैमरून ग्रीन (Cameron Green) ने जोर से शॉट लगाने की कोशिश की। इस दौरान ग्रीन (Cameron Green) का बल्ला छूटा और ऊंचाई से मैदान पर गिर गया।
ऑस्ट्रेलिया ने पहले खेलकर बनाए इतने रन
अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में वर्ल्ड कप 2023 के तहत ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड का आमना सामना है। सिक्का उछला और इंग्लैंड के पक्ष में गिरा। कप्तान जॉस बटलर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले खेलते हुए ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत अच्छी नहीं रही। पिछले मैच के शतकवीर ट्रेविस हेड केवल 11 रन बनाकर चलते बने। इसके बाद मार्नस लाबुशेन (71) कैमरून ग्रीन (Cameron Green) ने 47 रनों की पारी खेलकर अपनी टीम को मुश्किल परिस्थितियों से निकालकर एक अच्छे स्कोर का आधार दिया। ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को 287 रनों का स्कोर दिया।
Post a Comment