आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2023 (ICC Cricket World Cup 2023) का 41वां मुकाबला न्यूजीलैंड और श्रीलंका (NZ vs SL) के बीच गुरुवार (9 नवंबर) को बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जा रहा है जहां कीवी टीम ने श्रीलंका को 171 रनों पर ऑल आउट कर दिया है। इस मैच में सब कुछ न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियनसम की सोच के अनुसार हुआ, लेकिन इसी बीच एक ऐसी घटना भी घटी जब कीवी कप्तान को शर्म के कारण अपना मुंह छिपाना पड़ा था।
दरअसल, यह घटना श्रीलंका की इनिंग के 24वें ओवर में घटी थी। मार्को जानसेन ने यहां अपनी ओवर की तीसरी गेंद पर बल्लेबाज़ को चकित किया था। यह गेंद बल्लेबाज के बैट पर लगी थी, लेकिन न्यूजीलैंड के खिलाड़ियों को लगा कि वह पैड से टकराई है। ऐसे में कीवी टीम के ज्यादातर खिलाड़ियों ने कप्तान केन विलियमसन पर दबाव बनाकर उन्हें रिव्यू लेने को कहा।
केन विलियमसन को इस घटना का कुछ खास अंदाजा नहीं था, ऐसे में उन्होंने साथियों की बात मानी और अंपायर के फैसले को चैंलेंज करके रिव्यू ले लिया। लेकिन यहां वह पूरी तरह गलत साबित हुए औऱ जब थर्ड अंपायर के द्वारा घटना का रिव्यू देखा गया तब पता चला कि बॉल साफ बल्ले से टकराई थी। यही वजह है जब विलियमसन को पता चला कि उन्होंने बेहद खराब रिव्यू लिया है तब वह शर्म के मारे अपना मुंह छिपाते नजर आए। सिर्फ कीवी कप्तान ही नहीं, यह देखकर न्यूजीलैंड के सभी खिलाड़ियों भी अपनी गलती पर शर्मसार नजर आए।
टीमें:
श्रीलंका (प्लेइंग इलेवन): पथुम निसांका, कुसल परेरा, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर/कप्तान), सदीरा समरविक्रमा, चैरिथ असलांका, एंजेलो मैथ्यूज, धनंजय डी सिल्वा, चमिका करुणारत्ने, महीश थीक्षाना, दुष्मंथा चमीरा, दिलशान मदुशंका।
न्यूजीलैंड (प्लेइंग इलेवन): डेवोन कॉनवे, रचिन रवींद्र, केन विलियमसन (कप्तान), डेरिल मिशेल, मार्क चैपमैन, ग्लेन फिलिप्स, मिशेल सेंटनर, टॉम लैथम (डब्ल्यू), टिम साउदी, ट्रेंट बोल्ट, लॉकी फर्ग्यूसन।
Post a Comment