हाल ही में विराट कोहली (Virat Kohli) ने सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) के ODI क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक के रिकॉर्ड को तोड़ते हुए अपना 50वां ओडीआई शतक जड़ा। ऐसे में अब फैंस के मन में ये सवाल है कि क्या विराट सच में सचिन तेंदुलकर के इंटरनेशनल क्रिकेट में 100 शतक के रिकॉर्ड को तोड़ देंगे? अगर आप भी इस सवाल का जवाब ढूंढ रहे हो तो आपको बता दें कि वेस्टइंडीज के पूर्व दिग्गज ब्रायन लारा (Brian Lara) ने इसका जवाब दिया है। लारा का मानना है कि विराट सचिन का रिकॉर्ड नहीं तोड़ पाएंगे।
दरअसल, ब्रायन लारा का कहना है कि विराट काफी रिकॉर्ड तोड़ चुके हैं और आने वाले समय में कई और रिकॉर्ड भी तोड़ेंगे, लेकिन इस दौरान उनके लिए सचिन तेंदुलकर के 100 शतक के रिकॉर्ड को तोड़ना सबसे मुश्किल होगा। ऐसा इसलिए क्योंकि फिलहाल विराट 35 साल के हो गए हैं और अगले चार साल में वो 39 साल के हो जाएंगे। ऐसे में उन्हें सचिन के शतक से आगे निकलने के लिए लगभग हर साल 5 शतक लगाने होंगे जो कि आसान नहीं होने वाला है।
ब्रायन लारा ने कहा, 'विराट कितने साल हैं? 35 हैं ना? उन्होंने 80 शतक मार दिये हैं, लेकिन उन्हें अभी भी 20 शतक और मारने हैं। अगर वो हर साल पांच शतक मारते हैं तो उन्हें सचिन के रिकॉर्ड तक पहुंचने के लिए अगले चार साल चाहिए होंगे। कोहली तब तक 39 साल के हो जाएंगे। इसलिए ये मुश्किल काम है। बहुत मुश्किल काम है।'
वो आगे बोले, 'जो लोग ऐसा कह रहे कि कोहली 100 शतकों वाला रिकॉर्ड तोड़ देंगे, वो शायद क्रिकेट के लॉजिक को ध्यान में नहीं रख रहे होंगे। 20 शतक लगाना आसान काम नहीं होता है। अधिकतर क्रिकेटर अपने पूरे करियर में इतने शतक नहीं लगा पाते हैं। मेरे पास ये कहने की हिम्मत नहीं है कि कोहली ये रिकॉर्ड तोड़ देंगे। उम्र किसी के लिए नहीं रुकती है। कोहली जरूर कई और रिकॉर्ड्स तोड़ेंगे लेकिन 100 शतक लगा पाना मुश्किल लगता है।'
आपको बता दें कि आगामी समय में इंडियन टीम बहुत ज्यादा ओडीआई क्रिकेट नहीं खेलने वाली है। वहीं खबरों के अनुसार ऐसा माना जा रहा है कि चयनकर्ता विराट को फटाफट फॉर्मेट के लिए पहली पसंद के तौर पर नहीं देख रहे हैं। ऐसे में अगर विराट टी20 फॉर्मेट से दूर रहते हैं तो उनके लिए सचिन के 100 शतक के रिकॉर्ड तक पहुंचना और भी मुश्किल हो जाएगा। बीते समय में देखा गया है कि कोहली ने कई सीरीज नहीं खेली है, वहीं वो टी20 इंटरनेशऩल से भी दूर रहे हैं। आपको बता दें कि कोहली ने आखिरी टी20 इंटरनेशनल मुकाबला साल 2022 में नवंबर के महीने में खेला था।
Post a Comment