AEW Worlds End 2023: AEW वर्ल्ड्स एंड (Worlds End 2023) के लिए फैंस काफी ज्यादा उत्साहित दिख रहे हैं। यह कंपनी के लिए साल 2023 का आखिरी शो रहेगा। पिछले कई हफ्तों से शो के लिए हाइप बनाई जा रही है। इवेंट के लिए 12 मैच तय किए जा चुके हैं। तीन मुकाबलों का आयोजन प्री-शो में देखने को मिलेगा और 9 मुकाबले मुख्य शो में होंगे।
इस इवेंट में कई टॉप टाइटल दांव पर लगे हुए हैं। इसके अलावा Continental Classic टूर्नामेंट का फाइनल भी देखने को मिलेगा। कंपनी ने कुछ नॉन-चैंपियनशिप मैच भी बुक किए हैं। इस आर्टिकल में हम Worlds End 2023 इवेंट के मैच कार्ड और शुरू होने के समय पर नज़र डालने वाले हैं।
AEW Worlds End 2023 का पूरा मैच कार्डप्री-शो
- 20 मैन बैटल रॉयल मैच (विजेता को TNT चैंपियनशिप मैच मिलेगा)
- हुक vs व्हीलर यूटा (FTW चैंपियनशिप के लिए FTW रूल्स मैच)
- क्रिस स्टेटलैंडर vs विलो नाईटइंगेल
मुख्य शो
- एडी किंग्सटन vs जॉन मोक्सली, Continental क्लासिक टूर्नामेंट का फाइनल मैच (विजेता को नई AEW कॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप मिलेगी, ROH वर्ल्ड टाइटल और NJPW स्ट्रॉन्ग ओपनवेट चैंपियनशिप भी दांव पर है)
- जूलिया हार्ट vs अबेडन (TBS चैंपियनशिप मैच)
- टोनी स्टॉर्म vs रिहो (AEW विमेंस चैंपियनशिप मैच)
- रिकी स्टार्क्स, बिग बिल और डॉन कैलिस फैमिली vs क्रिस जैरिको, सैमी गुवेरा, स्टिंग और डार्बी एलिन (8 मैन टैग टीम मैच)
- क्रिश्चियन केज vs एडम कोपलैंड (TNT चैंपियनशिप के लिए नो DQ मैच)
- स्वर्व स्ट्रिकलैंड vs कीथ ली
- मिरो vs एंड्राडे एल इडोलो
- क्लॉडियो कास्टगनोली, ब्रायन डेनियलसन, मार्क ब्रिस्को और डेनियल गार्सिया vs ब्रोडी किंग, जे वाइट, जे लीथल और रुश (8 मैन टैग टीम मैच)
- MJF vs समोआ जो (AEW वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए मैच)
AEW Worlds End 2023 को भारत में कब और कहां देख सकते हैं?
Worlds End प्रीमियम लाइव इवेंट का आयोजन यूनियनडेल, न्यूयॉर्क में 30 दिसंबर 2023 को होने वाला है। भारत में 31 दिसंबर को यह शो सुबह 6:30 से LIVE शुरू होने वाला है। इसके अलावा प्री-शो की बात करें, तो यह एक घंटे पहले शुरू होगा और इसे AEW के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर देखा जा सकता है। भारत में यह इवेंट EuroSports पर प्रसारित होगा।
Post a Comment