विराट कोहली ने बर्बाद किया‌ इस खिलाड़ी का करियर, हर्षा भोगले के ट्वीट ने मचाई सनसनी



Virat Kohli: गुरुवार को भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन मुकाबलों की वनडे सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला खेला गया, जिसे भारत ने 78 रन से अपने नाम किया। इसके साथ ही टीम इंडिया ने श्रृंखला को 2 – 1 से अपने नाम कर लिया। भारत की इस जीत के हीरो धाकड़ विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन रहे, जिन्होंने शानदार शतकीय पारी खेली।

संजू की मैच जिताऊ पारी के बाद एक बार उनके साथ हो रही ना-इंसाफ़ी की बहस तेज हो गई है। फैंस का मानना है कि संजू को टीम में खुद को साबित करने के लिए पर्याप्त मौके नहीं मिले हैं। इसी बहस में कमेंटेटर हर्षा भोगले के एक ट्वीट ने आग में घी का काम किया और पूरे विवाद में विराट कोहली (Virat Kohli) को भी लपेट लिया। आइये आपको पूरे मामले की विस्तार से जानकारी देते हैं।

हर्षा भोगले ने Virat Kohli पर साधा निशाना

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आखिरी वनडे में संजू सैमसन के शानदार शतक के बाद हर्षा भोगले ने उनकी तारीफ करते हुए सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, “संजू सैमसन वहीं बल्लेबाज़ी कर रहे हैं, जहां उन्हें करनी चाहिए।”

गौरतलब है कि संजू से इस मैच में नंबर 3 पर बल्लेबाजी की, जहां आमतौर पर वनडे में विराट कोहली (Virat Kohli) बल्लेबाजी करते हैं। बस फिर क्या था। फैंस हर्षा के इस ट्वीट पर भड़क गए। एक फैन ने हर्षा भोगले से तीखा सवाल पूछते हुए लिखा, “तो शख्स का क्या किया जाए, जो पहले से उस पोजीशन पर बल्लेबाजी कर रहा है और बेहतर प्रदर्शन कर रहा है। इसके बाद हर्षा को अपनी गलती का एहसास हुआ और फैंस को सफाई दी।

आलोचना के बाद हर्षा ने दी सफाई

फैंस की कड़ी आलोचना के बाद हर्षा भोगले ने अपनी सफाई पेश की और विराट कोहली (Virat Kohli) को अबतक का सबसे महान बल्लेबाज बताया। उन्होंने एक अन्य ट्वीट करते हुए लिखा, “उस पॉजिशन पर जो खिलाड़ी खेल रहा है, वो अबतक का महान बल्लेबाज़ है। मैं यहां उस नंबर की बात कर रहा हूं, जो संजू सैमसन के लिए बेस्ट है। मैंने ये नहीं कहा है कि टीम इंडिया के लिए नंबर-3 पर किसे बैटिंग करनी चाहिए, क्योंकि जबतक विराट कोहली हैं, वो नंबर तो उन्हीं का है।”

आपको बता दें कि संजू ने अपने करियर में सिर्फ 3 बार ही नंबर-3 पर बैटिंग की है और इस दौरान उनके बल्ले से एक में शतक निकला है। वहीं, विराट कोहली (Virat Kohli) ने अब तक 225 वनडे मैचों में नंबर-3 पर बैटिंग की है, इसमें उनके नाम 61 की औसत से करीब 12 हज़ार रन हैं और 43 शतक हैं।

0/Post a Comment/Comments