" उसे खेलना बंद कर..." शाहीन अफरीदी को लेकर पाकिस्तानी दिग्गज वकार यूनिस ने दिया सनसनीखेज बयान

 


AUS vs PAK 2nd TEST: पाकिस्तानी क्रिकेट टीम फिलहाल कप्तान शान मसूद की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया के दौरे गई हुई हैं। जहां टीम को तीन टेस्ट मुकाबले खेलने हैं। सीराज का पहला टेस्ट मुकाबला पर्थ में 14 दिसंबर से 18 दिसंबर के बीच खेला जा चुका है। जिसमें मेहमान टीम को 360 रनों से करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा। पाकिस्तान का दूसरा टेस्ट मुकाबला 26 दिसंबर से खेला जाने वाला है। इस बीच पूर्व पाकिस्तानी दिग्गज तेज गेंजबाज वकार यूनिस ने पाकिस्तानी टी-20आई टीम के नए कप्तान और शानदार तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी की फिटनेस को लेकर चौंकाने वाला बयान दिया है। 

वकार यूनिस ने कहा कि शाहीन अफरीदी इस वक्त पूरी तरह से फिट नहीं लग रहे हैं और इसी वजह से उनकी पेस भी उतनी अच्छी नहीं है। अगर वो पूरी तरह से फिट नहीं हैं तो उन्हें क्रिकेट बंद करके सबसे पहले अपनी फिटनेस हासिल करनी चाहिए।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में शाहीन अफरीदी का प्रदर्शन उतना अच्छा नहीं रहा था। उन्होंने पहले टेस्ट मैच की दोनों पारियों में दो विकेट अपने नाम किया था। फैंस यही उम्मीद कर रहे हैं कि शाहीन दूसरे टेस्ट में जोरदार वापसी करेंगे। वहीं शाहीन अफरीदी को सिडनी में होने वाले तीसरे टेस्ट मैच के लिए बाहर भी बैठाया जा सकता है। पाकिस्तान टीम से जुड़े एक सोर्स ने कहा कि टीम मैनेजमेंट सोच रही है कि अगर शाहीन अफरीदी मेलबर्न टेस्ट में अच्छा प्रदर्शन नहीं करते हैं और टीम हार जाती है तो उन्हें सिडनी में होने वाले टेस्ट सीरीज के आखिरी मुकाबले में आराम दिया जा सकता है ताकि वह न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में बिल्कुल फ्रेश रहें।

शाहीन अफरीदी को अपनी फिटनेस पर ध्यान देना चाहिए - वकार यूनिस

वकार यूनिस के मुताबिक शाहीन अफरीदी उस पेस के साथ बॉलिंग नहीं कर पा रहे हैं, जिसके लिए वो जाने जाते हैं और उनको फिटनेस की दिक्कत है। उन्होंने ईएसपीएन क्रिकइन्फो पर बातचीत के दौरान कहा " मुझे नहीं पता कि अफरीदी के साथ क्या इश्यू है। अगर वो पूरी तरह से फिट नहीं हैं तो उन्हें खेलना बंद कर देना चाहिए और सबसे पहले अपनी फिटनेस पर ध्यान देना चाहिए। क्योंकि अगर आप इसी तरह से खेलते रहे तो फिर मीडियम पेसर बन जाएंगे। शाहीन पहले 140-145 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी करते थे और स्विंग भी कराते थे लेकिन अब उनके पास स्विंग तो है लेकिन वो पेस नहीं है। इससे उन्हें विकेट नहीं मिलेगा" 

0/Post a Comment/Comments