वर्ल्ड कप 2023 (World Cup) के दौरान विराट कोहली (Virat Kohli) के इंटेंट पर सवाल उठाने वाले लोगों को लेकर पूर्व क्रिकेटर ब्रायन लारा (Brian Lara) ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि जो लोग ऐसा कहते हैं कि विराट कोहली अपने लिए खेलते हैं और टीम के बारे में नहीं सोचते हैं, वास्तव में उन्हें विराट कोहली से काफी जलन है और इसी वजह से वो उनके बारे में इस तरह की बातें करते हैं।विराट कोहली ने वर्ल्ड कप 2023 के दौरान जबरदस्त प्रदर्शन किया था। उन्होंने 95.62 की औसत और 90.32 की स्ट्राइक रेट से टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा 765 रन बनाए थे। वर्ल्ड कप के किसी एक संस्करण में वो सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। विराट कोहली ने इस दौरान सचिन तेंदुलकर के 49 वनडे शतकों का रिकॉर्ड भी तोड़ा। सचिन तेंदुलकर ने 463 वनडे मैचों में 49 शतक जड़े थे, जो किसी भी बल्लेबाज द्वारा इस फॉर्मेट में सबसे ज्यादा थे। वहीं, विराट कोहली ने सिर्फ 291 मैचों में उनका रिकॉर्ड तोड़ दिया और वनडे फॉर्मेट में सबसे ज्यादा शतक बनाने वाले बल्लेबाज बन गए।
विराट कोहली के रनों से इनको जलन होती है - ब्रायन लारा
वर्ल्ड कप 2023 (World Cup) के दौरान विराट कोहली (Virat Kohli) के इंटेंट पर सवाल उठाने वाले लोगों को लेकर पूर्व क्रिकेटर ब्रायन लारा (Brian Lara) ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि जो लोग ऐसा कहते हैं कि विराट कोहली अपने लिए खेलते हैं और टीम के बारे में नहीं सोचते हैं, वास्तव में उन्हें विराट कोहली से काफी जलन है और इसी वजह से वो उनके बारे में इस तरह की बातें करते हैं।विराट कोहली ने वर्ल्ड कप 2023 के दौरान जबरदस्त प्रदर्शन किया था। उन्होंने 95.62 की औसत और 90.32 की स्ट्राइक रेट से टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा 765 रन बनाए थे। वर्ल्ड कप के किसी एक संस्करण में वो सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। विराट कोहली ने इस दौरान सचिन तेंदुलकर के 49 वनडे शतकों का रिकॉर्ड भी तोड़ा। सचिन तेंदुलकर ने 463 वनडे मैचों में 49 शतक जड़े थे, जो किसी भी बल्लेबाज द्वारा इस फॉर्मेट में सबसे ज्यादा थे। वहीं, विराट कोहली ने सिर्फ 291 मैचों में उनका रिकॉर्ड तोड़ दिया और वनडे फॉर्मेट में सबसे ज्यादा शतक बनाने वाले बल्लेबाज बन गए।
विराट कोहली के रनों से इनको जलन होती है - ब्रायन लारा
वर्ल्ड कप में विराट कोहली के परफॉर्मेंस की काफी तारीफ की गई लेकिन पाकिस्तान के मोहम्मद हफीज समेत कुछ लोगों ने उनको स्वार्थी बताया और कहा कि वो केवल अपने लिए खेलते हैं। आनंदबाजार पत्रिका से बातचीत के दौरान ब्रायन लारा से जब ये सवाल किया गया तो उन्होंने कहा,
जो लोग ऐसी बातें कर रहे हैं, उन्हें विराट कोहली से काफी जलन है। विराट कोहली ने जितने ज्यादा रन बना दिए हैं, उसकी वजह से लोग उनसे ईर्ष्या रखते हैं। मैंने भी अपने करियर में इस चीज का सामना किया है।
आपको बता दें कि विराट कोहली के नाम तीनों फॉर्मेट को मिलाकर कुल 80 शतक दर्ज हैं और इस मामले में वो केवल सचिन तेंदुलकर से पीछे हैं।
Post a Comment