लीजेंड्स लीग क्रिकेट (LLC) 2023 में इंडिया कैपिटल्स और गुजरात जायंट्स के बीच मैच के दौरान पूर्व भारतीय क्रिकेटर एस श्रीसंत और गौतम गंभीर के बीच तीखी बहस हो गई। दरअसल मैच के दौरान गौतम गंभीर ने श्रीसंत की गेंद पर 1 छक्का और 1 चौका जड़ा। इसके बाद श्रीसंत ने तीसरी गेंद डॉट कराई और गौतम गंभीर को घूरने लगे। श्रीसंत को ऐसे घूरता देख गंभीर गुस्से में आ गए और उनसे पूछने लगे की क्या घूर रहा।
इसके बाद बात यही नहीं रुकी, दोनों एक दूसरे को कुछ न कुछ बोलते रहे। मैच के बाद श्रीसंत ने इंस्टाग्राम के जरिए एक क्लिप पोस्ट की जिसमें उन्होंने खुलासा किया कि गौतम गंभीर ने उनसे क्या कहा था। अब इस पूरे मामले को लेकर श्रीसंत की वाइफ ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। श्रीसंत की पत्नी भुवनेश्वरी ने गौौतम गंभीर की परवरिश पर सवाल खड़े कर दिए हैं।
श्रीसंत ने सोशल मीडिया पर लिखी थी ये बात
एस श्रीसंत ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट साझा करते हुए लिखा, "वह मुझे लाइव टेलीविज़न पर, विकेट के पास बुलाते रहे और कहते रहे 'फिक्सर, तुम एक फिक्सर हो, भाड़ में जाओ फिक्सर (FIXER, You are a FIXER, Fuck off you Fixer)।" श्रीसंत द्वारा सोशल मीडिया पर जो पहला वीडियो साझा किया गया था, उसमें उन्होंने कहा था कि गौतम गंभीर अपने साथी खिलाड़ियों की बिल्कुल भी इज्जत नहीं करते हैं।
— Sportsgaliyara (@sportsgaliyara) December 7, 2023श्रीसंत की पत्नी ने किया यह कमेंट
श्रीसंत की पत्नी भुवनेश्नवरी ने इंस्टाग्राम पर उनके एक पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा, "श्री से यह सुनना बहुत चौंकाने वाला है कि एक खिलाड़ी जो कई वर्षों तक उनके साथ भारत के लिए खेला है, वह इस स्तर तक गिर सकता है। एक्टिव क्रिकेट से संन्यास लेने के इतने वर्षों के बाद भी। आखिरकार परवरिश बहुत मायने रखती है और यह तब दिखाई देती है जमीन पर इस तरह का व्यवहार सामने आता है। यह वाकई चौंकाने वाला है।"
Post a Comment