ईशान किशन की दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज से नाम वापस लेने की वजह आई सामने, इस कारण से लिया फैसला

 


Ishan Kishan : भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेली जाने वाली 2 टेस्ट मैचों की सीरीज मैं टीम इंडिया के स्क्वाड में भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन का नाम शामिल था लेकिन उन्होंने निजी कारणों से दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज से अपना नाम वापस ले लिया है। जिसके बाद केएस भारत को उनकी जगह टीम में जगह दी गई है। इसी बीच ईशान किशन (Ishan Kishan) के अचानक दक्षिण अफ्रीका दौरे के बीच ब्रेक लेने की वजह की चर्चा की जा रही है।

Ishan Kishan ने इस वजह से लिया ब्रेक

टीम इंडिया (Team India) के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन (Ishan Kishan) भारत और दक्षिण अफ्रीका (IND vs SA) के बीच खेली जाने वाली 2 टेस्ट मैचों की शृंखला से ब्रेक ले लिया है। ईशान किशन द्वारा अचानक इस तरह से ब्रेक लेने के बाद भारतीय टीम के फैंस ऐसे कयास लगा रहा है की ईशान किशन अपनी कथित गर्लफ्रेंड अदिति हुंडीया (Aditi Hundia) से शादी रचा सकते है,हालाँकि इस खबर को लेकर आधिकारिक तौर पर कोई पुष्टि नहीं हुई है। ईशान किशन और अदिति हुंडीया को कई बार एक साथ देखा जा चुका है, दोनों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो चुकी है।

पेशे से मॉडल है ईशान किशन की कथित गर्लफ्रेंड

टीम इंडिया (Team India) के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन की कथित गर्लफ्रेंड अदिति हुंडीया (Aditi Hundia) पेशे से एक मॉडल है।यह साल 2017 में मिस इंडिया की फाइनलिस्ट रह चुकी है,सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंतग्राम पर इनके 3 लाख से भी अधिक संख्या में फॉलोवर्स मौजूद है। इन्हे आईपीएल मैचों के दौरान कई बार भारतीय क्रिकेटर ईशान किशन का समर्थन करते हुए देखा जा चुका है।

जब से ईशान किशन ने दक्षिण अफ्रीका सीरीज से ब्रेक लिया है तब से उनकी शादी की अटकले लगाई जा रही है। भारतीय क्रिकेटर ईशान किशन की मौजूदा उम्र 25 साल है। भारतीय टीम (Team India) के लिए यह तीनों फॉर्मेट में डेब्यू कर चुके है,इन्हे आने वाले समय का सुपरस्टार क्रिकेटर कहा जाता है।

0/Post a Comment/Comments