BMPS 2023 Grand Finals: 1 करोड़ प्राइज पूल वाले टूर्नामेंट में भाग लेंगी ये 16 टीम, जानें डिटेल

 


BMPS (Battlegrounds Mobile India Pro Series) 2023 के लिए 16 टीमों की घोषणा हो गई है। गेम डेवलपर Kraftin ने इस 1 करोड़ प्राइज पूल वाले ई-स्पोर्ट्स टूर्नामेंट के फाइनल्स की डेट और वेन्यू की भी घोषणा की है। इस ई-स्पोर्ट्स टूर्नामेंट का फाइनल 15 दिसंबर 2023 से लेकर 17 दिसंबर 2023 के बीच खेला जाएगा। तीन दिनों तक चलने वाले इस LAN टूर्नामेंट के फाइनल में 16 टीमों ने जगह बना ली है। इसके लीक और स्टेज मैच में कुछ 96 टीमों ने हिस्सा लिया था। इन टीम को गेम डेवलपर ने इन्वाइट के द्वारा इस प्रतियोगिता में शामिल किया था। इस टूर्नामेंट का फाइनल Eka Arena स्टेडियम, अहमादाबाद में खेला जाएगा।

15 दिसंबर से शुरू होने वाले इस मेगा ई-स्पोर्ट्स इवेंट के ग्रांड फाइनल्स में टॉप की 16 टीम हिस्सा ले रही है। इन टीम के बीच कुल 18 मैच खेले जाएंगे। इस प्रतियोगिता के लिए रखी गई प्राइज मनी 1 करोड़ रुपये को इन्हीं 16 टीम में बांटा जाएगा। प्रतियोगिता के विजेता टीम को 40 लाख रुपये कैश प्राइज मिलेगा। यह 2023 का तीसरा और आखिरी ई-स्पोर्ट्स टूर्नामेंट है। इससे पहले Krafton इस साल दो ई-स्पोर्ट्स टूर्नामेंट आयोजित कर चुका है, जिसमें BGIS 2023 भी शामिल है। इस साल की पहली छमाही में BGMI पर लगे बैन को हटाया गया था।

ये 16 टीम लेगी हिस्सा

  1. Team Insane
  2. Blind Esports
  3. Growing Strong
  4. Team Soul
  5. Hydra Officials
  6. Autobotz Esports
  7. Genxfm
  8. Psyche
  9. Glitch
  10. Team XSpark
  11. Team Together Esports
  12. Revenant Esports
  13. 8BitCS
  14. Gladiators Esports
  15. Entity Gaming
  16. Numen Gaming

प्राइज पूल

BMPS 2023 के फाइनल में पहुंचने वाली इन 16 टीम को उनके रैंकिंग के हिसाब से प्राइज दिया जाएगा। पहले स्थान पर आने वाली टीम को 40 लाख रुपये, जबकि आखिरी चार पोजीशन पर रहने वाली टीम को कम से कम 1 लाख रुपये का कैश प्राइज दिया जाएगा।

  • विजेता – ₹40,00,000
  • उप-विजेता – ₹20,00,000
  • तीसरा स्थान – ₹10,00,000
  • चौथा स्थान – ₹5,00,000
  • पांचवां स्थान – ₹3,00,000
  • छठा स्थान – ₹3,00,000
  • सातवां स्थान – ₹2,00,000
  • आठवां स्थान – ₹2,00,000
  • नौवां स्थान – ₹1,50,000
  • दसवां स्थान – ₹1,50,000
  • 11वां स्थान – ₹1,50,000
  • 12वां स्थान – ₹1,50,000
  • 13वां स्थान – ₹1,00,000
  • 14वां स्थान – ₹1,00,000
  • 15वां स्थान – ₹1,00,000
  • 16वां स्थान- ₹1,00,000

इसके अलावा इस प्रतियोगिता में शामिल टीम के प्लेयर्स को दो स्पेशल अवॉर्ड्स दिए जाएंगे, जिनमें मोस्ट वैल्यूएबल प्लेयर को 3 लाख रुपये और बेस्ट IGL को 2 लाख रुपये प्राइज के तौर पर दिया जाएगा। BMPS 2023 के फाइनल में नीचे दिए गए मैप्स पर मैच खेले जाएंगे।

  1. पहला मैच – Erangel
  2. दूसरा मैच – Miramar
  3. तीसरा मैच – Sanhok
  4. चौथा मैच – Vikendi
  5. पांचवां मैच – Miramar
  6. छठा मैच – Erangel

0/Post a Comment/Comments