IPL 2024 ऑक्शन में ये 2 दिग्गज खिलाड़ी होंगे अनसोल्ड, एक तो रह चुका है कप्तान


 IPL 2024: आईपीएल 2024 (IPL 2024) की तैयारियां शुरू हो गई हैं. इसे लेकर सभी टीमों ने अपना-अपना प्लान तैयार कर लिया है. सभी टीमों ने अपने रिटेन और रिलीज खिलाड़ियों की लिस्ट जारी कर दी है. ऐसे में अब सभी की नजरें 19 दिसंबर को होने वाली नीलामी पर होंगी. लेकिन उससे पहले आईपीएल नीलामी में दो दिग्गज खिलाड़ी ऐसे हैं जो अनसोल्ड रह सकते हैं. इन दोनों खिलाड़ियों ने इससे पहले आईपीएल में अपना जलवा दिखाया है. लेकिन इस साल उन्हें कोई भी टीम ने खरीदने वाली है.

1. स्टीव स्मिथ

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ (Steve Smith) को साल 2021 के बाद राजस्थान रॉयल्स ने रिलीज कर दिया था. तब से वह आईपीएल से दूर हैं. उन्होंने आईपीएल 2017 में राइजिंग पुणे जाइंट्स की कप्तानी भी की है। आईपीएल 2024 (IPL 2024) की नीलामी के लिए उनका बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये रखा गया है। उन्होंने हाल के दिनों में सामान्य क्रिकेट खेला है. ऐसे में वह आगामी आईपीएल नीलामी में अनसोल्ड रह सकते हैं. उनके आईपीएल करियर की बात करें तो उन्होंने अब तक 103 मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 34.51 की औसत से 2485 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 128.09 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की है. आईपीएल में उनके नाम एक शतक भी है.

2. उमेश यादव

कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) ने इस साल उमेश यादव (Umesh Yadav) को रिलीज कर दिया है. पिछले साल उन्होंने कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया था. आईपीएल 2024 (IPL 2024) की नीलामी के लिए उनका बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये रखा गया है. पिछले साल उनके प्रदर्शन को देखते हुए इस साल कोई भी टीम उन पर बोली नहीं लगाना चाहेगी. ऐसे में इस साल यह अनसोल्ड रह सकते है। उमेश लंबे समय से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से दूर हैं। अगर आईपीएल में उनके प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने अब तक 141 मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 8.43 की इकोनॉमी के साथ 136 विकेट लिए हैं। पिछले सीजन में वह सिर्फ एक विकेट लेने में कामयाब रहे थे.

0/Post a Comment/Comments