न्यूजीलैंड के दिग्गज तेज गेंदबाज टिम साउदी (Tim Southee) के पास बांग्लादेश के खिलाफ बुधवार (27 दिसंबर) से शुरू होने वाली तीन टी-20 इंटरनेशनल मैच की सीरीज में खास वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा। पहला मैच नेपियर में खेला जाएगा, इसके बाद दूसरा और तीसरा टी-20 मुकाबला 29 और 31 दिसंबर को माउंट मॉन्गनुई में होगा।
टी-20 इंटरनेशनल में 150 विकेट
साउदी अगर इस सीरीज में 6 विकेट हासिल कर लेते हैं तो टी-20 इंटरनेशनल में 150 विकेट लेने वाले दुनिया के पहले क्रिकेटर बन जाएंगे। साउदी ने 114 मैच की 112 पारियों में 144 विकेट लिए हैं। 140 विकेट के साथ बांग्लादेश के शाकिब अल हसन इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर हैं, लेकिन वह इस सीरीज का हिस्सा नहीं हैं। राशिद खान तीसरे स्थान पर हैं, जिन्होंने 130 विकेट लिए हैं।
750 इंटरनेशनल विकेट
साउदी को इंटरनेशनल क्रिकेट में 750 विकेट पूरे करने के लिए 11 विकेट की दरकार है। साउदी अगर इस आंकड़े को छू लेते हैं तो ऐसा करने वाले न्यूजीलैंड के पहले और दुनिया के 11वें खिलाड़ी बन जाएंगे। साउदी ने तीनों फॉर्मेट में खेले गए 371 मैच की 453 पारियों में 739 विकेट लिए हैं।
बता दें कि साउदी इकलौते गेंदबाज हैं, जिन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में 100 या उससे ज्यादा विकेट लिए हैं।
बांग्लादेश के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए न्यूजीलैंड टीम
मिचेल सेंटनर (कप्तान), फिन एलन, मार्क चैपमैन, जैकब डफी, एडम मिल्ने, डेरल मिचेल, जेम्स नीशम, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रवींद्र, बेन सियर्स, टिम सीफर्ट, ईश सोढ़ी, टिम साउदी।
Post a Comment