SA vs IND: लंबे समय बाद संजू सैमसन की होगी टीम इंडिया में वापसी! रिंकू सिंह भी करेंगे डेब्यू, कप्तान ने दिया बड़ा बयान


भारतीय टीम इस समय दक्षिण अफ्रीका (SA vs IND) के दौरे पर है। इस दौरे पर भारत (Team India) ने टी20 सीरीज खेल ली है। अब रविवार 17 दिसंबर से भारतीय टीम दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में भिड़ेगी। इस सीरीज के शुरू होने से पहले भारत के कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में भाग लिया। केएल राहुल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में संजू सैमसन (Sanju Samson) और रिंकू सिंह (Rinku Singh) को लेकर बड़ा बयान दिया है।

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले मुकाबले से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में कप्तान केएल राहुल ने संजू सैमसन को लेकर बड़ा बयान देते हुए कहा कि, ‘वह नंबर 5 या 6 पर इस सीरीज में बल्लेबाजी करते हुए नजर आएंगे। उन्हें जब भी मौका मिला है वह ऐसा करते रहे हैं। ऐसा भी मौका आएगा जब वह विकेटकीपिंग करते हुए भी दिखेंगे।’ केएल राहुल के इस बयान के बाद अब यही माना जा रहा है कि संजू सैमसन लंबे समय बाद भारत के वनडे टीम में वापसी करते हुए नजर आएंगे। संजू सैमसन आखिरी बार भारत के लिए 1 अगस्त को वनडे खेलते हुए नजर आए थे। उन्होंने अपना आखिरी मुकाबला वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला था।

संजू सैमसन के अलावा केएल राहुल ने रिंकू सिंह पर भी बड़ा बयान दिया है। टी20 फॉर्मेट में लगातार बल्ले से धमाल मचाने वाले रिंकू सिंह अपने वनडे डेब्यू का इंतजार कर रहे हैं। केएल राहुल ने रिंकू सिंह के ऊपर बयान देते हुए कहा कि, ‘उन्हें इस सीरीज में डेब्यू का मौका मिलेगा।’ केएल राहुल के इस बयान के बाद अब यह तय माना जा रहा है कि रिंकू सिंह अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में अपना डेब्यू कर लेंगे। फैंस भी रिकू सिंह के प्रदर्शन को देखते टीम मैनेजमेंट से यही मांग कर रहे थे कि रिंकू को वनडे में भी मौका दिया जाए। हालांकि उन्हें पहले मुकाबले में मौका मिलेगा या नहीं यह देखना दिलचस्प होगा।

0/Post a Comment/Comments