1st T20I: भारत की जीत में चमके शिवम दुबे, अफगानिस्तान को 6 विकेट से दी मात

 


भारत ने अफगानिस्तान के खिलाफ खेला गया तीन मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज का पहला मैच शिवम दुबे (Shivam Dube) के शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन की वजह से 6 विकेट से जीत लिया। पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन आईएस बिंद्रा स्टेडियम, मोहाली में खेले गए इस मैच में भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। 

अफगानिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 5 विकेट खोकर 158 रन का स्कोर खड़ा किया। अफगानिस्तान की तरफ से सबसे ज्यादा 42(27) रन मोहम्मद नबी के बल्ले से निकले। अपनी इस पारी में उन्होंने 2 चौके और 3 छक्के लगाए। उनके अलावा अजमतुल्लाह उमरजई ने 22 गेंद में 2 चौके और एक छक्के की मदद से 29 रन का योगदान दिया। नबी और उमरजई ने चौथे विकेट के लिए 68 (43) रन की साझेदारी निभाई। रहमानुल्लाह गुरबाज़ ने 23(28), कप्तान इब्राहिम जादरान ने 25(22) और नजीबुल्लाह जादरान ने 19(11)* रन की पारियां खेली। मुकेश कुमार और अक्षर पटेल ने भारत की तरफ से सबसे ज्यादा 2-2 विकेट हासिल किये। शिवम दुबे एक विकेट लेने में सफल रहे। 

लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारत ने मैच को 17.3 ओवर में 4 विकेट खोकर 159 रन का स्कोर बनाकर अपने नाम कर लिया। भारत की तरफ से सबसे ज्यादा रन शिवम दुबे ने बनाये। उन्होंने 40 गेंद में 5 चौको और 2 छक्कों की मदद से 60* रन की अर्धशतकीय पारी खेली। ये उनके टी20 इंटरनेशनल करियर का दूसरा अर्धशतक है जो उन्होंने 38 गेंद में लगाया। जितेश शर्मा ने 20 गेंद में 5 चौको की मदद से 31 रन की पारी खेली। दुबे और जितेश ने 45 (31) रन की साझेदारी की। तिलक वर्मा ने 22 गेंद में 2 चौके और एक छक्के की मदद से 26 रन बनाये। अफगानिस्तान की तरफ से 2 विकेट मुजीब उर रहमान और एक विकेट उमरजई को मिला। 

भारत की प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, तिलक वर्मा, शिवम दुबे, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार। 

अफगानिस्तान की प्लेइंग इलेवन: रहमानुल्लाह गुरबाज़ (विकेटकीपर), इब्राहिम जादरान (कप्तान), रहमत शाह, अजमतुल्लाह उमरजई, मोहम्मद नबी, नजीबुल्लाह जादरान, करीम जनत, गुलबदीन नायब, फजलहक फारूकी, नवीन-उल-हक, मुजीब उर रहमान। 

0/Post a Comment/Comments