भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच से पहले बाहर हो सकता है ये स्टार गेंदबाज, 20 साल के खिलाड़ी को मिल सकता है इंग्लैंड टीम में मौका

 


भारत के खिलाफ 2 फरवरी से विशाखापत्तनम में होने वाले दूसरे टेस्ट से पहले इंग्लैंड क्रिकेट टीम को बड़ा झटका लग सकता है। टीम के सबसे अनुभवी स्पिनर जैक लीच (Jack leach) इस मुकाबले से बाहर हो सकते हैं। बुधवार को विशाखापत्तनम में हुए इलैंड के पहले ट्रेनिंग सेशन में लीच ने हिस्सा नहीं लिया। जिसके बाद उनके दूसरे टेस्ट में खेलने को लेकर संशय बना हुआ है। ऐसे में लीच की जगह 20 साल के ऑफ स्पिनर शोएब बशीर (Shoaib Bashir) दूसरे टेस्ट मैच में डेब्यू कर सकते है।

आपको बता दे कि हैदराबाद में खेले गए पहले टेस्ट मैच में पहले दिन के खेल के दौरान फील्डिंग करते हुए लीच के बाएं पैर में चोट लग गयी थी। हालांकि वह पूरे मुकाबले के दौरान मैदान पर रहे, इस दौरान उन्हें लंगड़ाते हुए भी देखा गया। लीच ने पहली पारी में रोहित शर्मा औऱ दूसरी पारी में श्रेयस अय्यर को आउट किया था। वहीं अगर 20 साल के ऑफ स्पिनर शोएब बशीर विशाखापत्तनम में होने वाली दूसरे टेस्ट मैच में लीच की जगह खेलते हुए दिखा दे सकते है। बशीर जिन्होंने सिर्फ छह फर्स्ट  क्लास मैच खेले है और 10 विकेट लिए हैं, उन्हें वीजा संबंधी दिक्कतों के कारण भारत आने में देरी हुई। इससे पहले उन्होंने अबूधाबी में सीरीज शुरू होने से पहले हुए कैंप में सभी को प्रभावित किया था। 

इंग्लैंड के बल्लेबाज जैक क्रॉली ने बशीर को को लेकर कहा कि, "वह एक अच्छा बच्चा है। उनके बारे में बहुत कुछ पता है। वह जानते है कि वह अपनी गेंदबाजी से क्या करने की कोशिश कर रहे है और वह अपना समर्थन करते है। मुझे यह पसंद है और मुझे लगता है कि अगर उन्हें इस सीरीज में मौका मिला तो वह अच्छा प्रदर्शन करेंगे।''

भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए इंग्लैंड का स्क्वाड: बेन स्टोक्स (कप्तान), जो रूट, जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), शोएब बशीर, हैरी ब्रूक, जैक क्रॉली, बेन डकेट, बेन फॉक्स (विकेटकीपर), टॉम हार्टले, जैक लीच, ओली पोप, ओली रॉबिन्सन, रेहान अहमद, जेम्स एंडरसन, गस एटकिंसन, मार्क वुड।

0/Post a Comment/Comments