रोहित-विराट की इस हरकत से दुखी हुए ये 2 युवा खिलाड़ी, सोशल मीडिया पर बोला हमला, कहे अपशब्द


Team India: टीम इंडिया इस समय अफगानिस्तान के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज की मेजबानी कर रही है। इस श्रृंखला के लिए कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली की एक साल से भी लम्बे समय के बाद टी20 टीम में वापसी हुई है। दोनों ने इससे पहले आखिरी बार 2022 में टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) के सेमीफाइनल में अपना टी20 इंटरनेशनल मुकाबला खेला था।

दरअसल, टी20 वर्ल्ड कप 2024 से पहले यह भारत (Team India) की आखिरी टी20 सीरीज है। ऐसे में चयनकर्ता यह स्पष्ट करना चाहते हैं कि ये दोनों ही दिग्गज भविष्य की योजनाओं का हिस्सा हैं। हालांकि, युवा खिलाड़ी सेलेक्टर के इस फैसले से ज्यादा खुश नहीं होंगे।

रोहित – विराट से दुखी हुए ये खिलाड़ी

रोहित शर्मा और विराट कोहली पिछले लगभग एक दशक ने लगातार खेल के तीनों प्रारूपों में भारत का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। जहां अन्य खिलाड़ियों के लिए एक प्रारूप के लिए भी टीम में जगह बनाने मुश्किल नजर आ रहा है। वहीं, ये दोनों दिग्गज इतने लम्बे समय से लगातार टीम में अपनी जगह सुरक्षित रखने में सफल रहे हैं।

इस कारण युवा खिलाड़ियों को पर्याप्त मौके नहीं मिल पा रहा है। अब टी20 में विराट और रोहित की एक बार फिर से वापसी हुई है, जिससे तिलक वर्मा और यशस्वी जायसवाल ज्यादा खुश नहीं होंगे। विराट के प्लेइंग इलेवन में आते ही तिलक वर्मा को अफगानिस्तान के खिलाफ मुकाबलों से बाहर कर दिया गया। रोहित की वापसी से जायसवाल की भी टीम में जगह असुरक्षित नजर आ रही है।

शानदार फॉर्म में चल रहे हैं दोनों दिग्गज

विराट कोहली और रोहित शर्मा की वापसी से जरूर कुछ युवा खिलाड़ियों के साथ अन्याय हो रहा है, लेकिन ओवरऑल टीम इंडिया (Team India) को इसका बड़ा फायदा होगा। विराट और रोहित क्रिकेट इतिहास के सबसे बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक हैं। वहीं, पिछले साल खेले गए वनडे वर्ल्ड कप में दोनों बल्लेबाजों का प्रदर्शन काफी जबरदस्त रहा। विराट कोहली टूर्नामेंट के टॉप रन स्कोरर, तो रोहित शर्मा दूसरे स्थान पर रहे। इसके अलावा विराट टी20 वर्ल्ड कप 2022 में भी सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे थे। ऐसे में इन दोनों का टीम (Team India) में होना विरोधियों के लिए खतरनाक साबित हो सकता है।

0/Post a Comment/Comments