एक ही टीम के लिए खेलेंगे भारत-पाकिस्तान के खिलाड़ी, युवराज सिंह और शाहिद अफरीदी मचाएंगे धमाल, जानें कब और कहां होगा मैच

Yuvraj Singh: विश्वभर के क्रिकेट प्रशंसकों के लिए आने वाला समय काफी शानदार रहने वाला है। दरअसल अब से कुछ ही महीनों में कई सारी बड़ी लीग व टूर्नामेंट आयोजित किए जाएंगे। मार्च में दुनिया की सबसे बड़ी लीग इंडियन प्रीमियर लीग का आगाज होगा। वहीं 1 जून से अमेरिका और वेस्टइंडीज में आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 की शुरुआत होगी। इसी बीच फैंस के लिए एक और अच्छी खबर आ रही है। पूरी दुनिया के उनके कुछ पसंदीदा पूर्व क्रिकेटर एक साथ एक ही लीग में खेलते हुए नजर आने वाले हैं। इनमें भारत के युवराज सिंह (Yuvraj Singh) भी शामिल हैं। इसकी शुरुआत कब होगी व कहां खेला जाएगा, आइए विस्तार से जानें।

Yuvraj Singh जैसे खिलाड़ी मचाएंगे धमाल

भारत व पाकिस्तान की टीमें जब भी एक दूसरे के खिलाफ खेलने उतरती है, तो दर्शकों को एक धमाकेदार मुकाबला देखने को मिलता है। दोनों ही क्रिकेट जगत की दो दिग्गज टीमों में से एक हैं। ऐसे में इनकी टक्कर में हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिलता है। एक बार फिर इन दो देशों के खिलाड़ी मैदान पर एक दूसरे के खिलाफ खेलने उतरेंगे। हालांकि वह अपने देश की तरफ से नहीं, बल्कि एक लीग में जलवा बिखेरते हुए नजर आने वाले हैं। हम बात कर रहे हैं टीम इंडिया के पूर्व धाकड़ ऑलराउंडर युवराज सिंह (Yuvraj Singh) और पाकिस्तान के धाकड़ ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी की, जो इंग्लैंड में होने वाले वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लेजेंड्स लीग में खेलने वाले हैं।

इस दिन होगा टूर्नामेंट का धमाकेदार आगाज

ईसीबी द्वारा स्वीकृत टी20 महाकुंभ वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स में युवराज सिंह (Yuvraj Singh), शाहिद अफरीदी के साथ-साथ इंग्लैंड के केविन पीटरसन धमाल मचाते हुए नजर आएंगे। बता दें कि एजबेस्टन में इसका आयोजन किया जाएगा। 3 जुलाई से इसका धमाकेदार आगाज होगा। इस लीग में क्रिकेट जगत के और भी कई पूर्व क्रिकेटर व वर्तमान में खेल रहे धाकड़ क्रिकेटर खेलने वाले हैं। इस वजह से क्रिकेट का रोमांच कई गुना अधिक बढ़ जाएगा। इतना ही नहीं, फैंस को एक से बढ़कर एक कई धमाकेदार मुकाबले देखने को मिलेंगे।


0/Post a Comment/Comments