Shreyas Iyer and Rajat Patidar: इंग्लैंड के खिलाफ हैदराबाद में खेले गए पहले टेस्ट मैच में टीम इंडिया को 28 रनों से हार झेलनी पड़ी। पहले टेस्ट मैच में टीम इंडिया का पलड़ा ज्यादा भारी नजर आ रहा था, लेकिन इंग्लैंड के गेंदबाजों ने दूसरी पारी में सारा गेम ही पलट दिया। पहले टेस्ट मैच के बाद इस वक्त फैंस के निशाने पर श्रेयस अय्यर और शुभमन गिल है। दोनों ही खिलाड़ी बल्ले से कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए। श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) टेस्ट क्रिकेट में पिछली 11 पारियों में फ्लॉप प्रदर्शन करते हुए नजर आए हैं, जिसके बाद अब प्लेइंग 11 में उन्हें जगह मिलेगी या नहीं यह बड़ा सवाल बना हुआ है।
मिडिल ऑर्डर में टीम इंडिया की कमजोरी है Shreyas Iyer
श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) पर भारतीय मैनेजमेंट लगातार भरोसा जता रही है, और मौके दे रही है। लेकिन श्रेयस अय्यर मौके को भुना पाने में नाकाम हो रहे हैं। हैदराबाद में इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए पहले टेस्ट मैच में श्रेयस अय्यर ने 35 और 13 रन की पारी खेली। नंबर-5 पर श्रेयस अय्यर का शर्मनाक प्रदर्शन भी टीम इंडिया की हार का कारण है। श्रेयस अय्यर मिडिल ऑर्डर में टीम इंडिया की कमजोरी बनकर उभरे हैं।
श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने अपनी पिछली 11 टेस्ट पारियों में 29, 4, 12, 0, 26, 31, 6, 0, 4, 35 और 13 रन बनाए हैं। श्रेयस अय्यर के ऐसे प्रदर्शन पर फैंस लगातार सवाल उठा रहे हैं कि आखिरकार उन्हें मौके मिल क्यों रहे हैं। क्योंकि भारत के पास कई ऐसे प्रतिभाशाली खिलाड़ी है, जो फर्स्ट-क्लास क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। मैनेजमेंट को अब बड़ा कदम उठाते हुए किसी और को श्रेयस अय्यर की जगह मौका देने की जरूरत है।
रजत पाटिदार को श्रेयस अय्यर की जगह मिल सकता है मौका
इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच से पहले रवींद्र जडेजा और केएल राहुल टीम से बाहर हो गए हैं। सरफराज खान, सौरभ कुमार और वाशिंगटन सुंदर जैसे खिलाड़ियों को टीम में जगह मिली है। विराट कोहली के रिप्लेसमेंट के तौर पर चुने गए रजत पाटिदार को पहले टेस्ट मैच के प्लेइंग 11 में जगह नहीं मिली थी।
लेकिन रजत पाटिदार दूसरे टेस्ट मैच में प्लेइंग 11 में जगह बनाने के हकदार हैं। रजत पाटिदार ने घरेलू क्रिकेट और हाल ही में इंग्लैंड लायंस के खिलाफ शानदार खेल दिखाया है। रजत पाटीदार ने 55 फर्स्ट-क्लास मैचों में 45.97 की औसत से 4000 रन बनाए हैं। जिसमें उन्होंने 12 शतक और अर्धशतक बनाए हैं।
Post a Comment