भारतीय महिला क्रिकेट हरलीन देओल ने हाल ही में महेंद्र सिंह धोनी से मुलाकात की है। हरलीन ने महेंद्र सिंह धोनी से मिलने की तस्वीर भी अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की है। हरलीन ने धोनी के साथ अपनी तस्वीर शेयर करते हुए खास कैप्शन भी माही के लिए लिखा है।
कैप्टन कूल के लिए हरलीन देओल ने लिखा कि ‘यह पल एक सपने जैसा था। अपने आइडल के साथ बिताए हर मिनट के लिए मुझे काफी खुशी है। भारत में इस समय कड़ाके की ठंड है पर ये मेरा कैप्टन कूल मोमेंट है। एक खिलाड़ी के रूप में मैं आपको अपना आदर्श मानती हूं लेकिन अब आपसे मिलने के बाद एक व्यक्ति के रूप में भी आपको अपना आदर्श मानूंगी। अभी भी मुझे यकीन नहीं हो रहा है कि मैंने आपसे मुलाकात की है।’
हरलीन देओल का यह पोस्ट और तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। फैंस को यह तस्वीर काफी पसंद आ रही है। फैंस इस तस्वीर में धोनी के व्यक्तित्व की जमकर तारीफ कर रहे हैं।
आपको बता दें कि महेंद्र सिंह धोनी इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास के बाद अब सिर्फ आईपीएल में ही खेलते नजर आते हैं। धोनी की कप्तानी में उनकी टीम चेन्नई सुपर किंग्स ने पिछले साल आईपीएल का खिताब भी अपने नाम किया था।
Post a Comment