एक रन के लिए दौड़ पड़े तीन बल्लेबाज, हाथ में स्टंप्स लेकर भागा विकेटकीपर, सामने आया अजीबो-गरीब मैच का VIDEO

 


Cricket: क्रिकेट के मैदान पर आए दिन कुछ न कुछ होता रहता है, जो दर्शकों को रोमांचित करता है। मगर कभी कभी कुछ ऐसी घटनाएं भी हो जाती हैं, जिन्हें देख किसी भी हंसी छूट सकती है। इस समय सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही अजब गजब वीडियो वायरल हो रहा है, जो सभी को हैरान कर रहा है।

इस वायरल वीडियो में एक साथ क्रीज पर तीन – तीन बल्लेबाज रन दौड़ते हुए दिखाई दे रहे हैं। दूसरी तरफ फील्डिंग कर रही टीम एक के बाद एक गलतियां कर रही है और वो सभी स्टंप्स उखाड़ने के बावजूद विकेट हासिल नहीं कर पाते हैं। आइये आपको इस वीडियो की विस्तार से जानकारी देते हैं।

एक साथ क्रीज पर पहुंचे तीन बल्लेबाज

यह वीडियो भारत के एक लोकल Cricket टूर्नामेंट का है, जहां बल्लेबाज एक शॉट खेलने के बाद रन लेने के लिए दौड़ता है। मगर नॉन-स्ट्राइकर एन्ड पर खड़ा बल्लेबाज एक के बाद एक दो रन बड़ी ही तेजी से पूरा कर लेता है, जबकि शॉट खेलने वाला बल्लेबाज को दूसरा रन पूरा करने के लिए डाइव लगाकर वहीं बैठ जाता है।

वहीं, विकेटकीपर से मिस फिल्ड होने पर नॉन-स्ट्राइकर बल्लेबाज एक और रन चुराने के लिए शॉट खेलने वाले बल्लेबाज की तरफ दौड़ता है। मगर वो बल्लेबाज डाइव मारने के बाद जमीन पर ही बैठा गिरा रहता है। इतना ड्रामा काफी नहीं था कि पिच पर उसी टीम का तीसरे बल्लेबाज की भी एंट्री हो जाती है।

फील्डिंग टीम से भी हुई काफी गलतियां

इस क्रिकेट (Cricket) मैच का वीडियो हर एक पल के बाद और दिलचस्प और फनी होती जाती है। फिल्डिंग टीम नॉन स्ट्राइकर को आउट करने के लिए गेंदबाजी की तरह बॉल फेंकती है। मगर यह थ्रो भी मिस हो जाता है। जिसके बाद बल्लेबाज एक बार फिर से रन चुराने के लिए दौड़ने लगते हैं। इसी बीच तीसरा बल्लेबाज जमीन पर बैठे बल्लेबाज को रन दौड़ने के लिए उठाता है।

दूसरी तरह एक बार फिर फिल्डिंग टीम का थ्रो मिस हो जाता है। मगर दूसरी तरह पहुंचने के बाद शॉट खेलने वाला बल्लेबाज पूरी तरह से हार मान कर वहीं, बैठ जाता है। इसके बाद फील्डिंग टीम का एक खिलाड़ी गेंद लेकर स्ट्राइकर एन्ड पर जाकर हाथ से गेंद के साथ सभी स्टंप्स को भी उखाड़ देता है। इस मजेदार वीडियो को देख लोगों का हंस हंस कर बुरा हाल है। आप भी यह वीडियो नीचे देख सकते हैं।

0/Post a Comment/Comments