विकेटकीपर बल्लेबाज कोना भरत (KS Bharat) एक बार फिर बुरी तरह फ्लॉप हुए हैं। भारत और इंग्लैंड के बीच विशाखापट्टनम में टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला जा रहा है जहां श्रीकर भरत ने भारतीय टीम की पहली इनिंग में 23 गेंदों पर महज 17 रन जोड़कर अपना विकेट गंवा दिया। आपको बता दें कि ये विकेटकीपर बैटर अब तक 10 टेस्ट इनिंग खेल चुका है, लेकिन इस दौरान वो एक बार भी पचास रन तक का स्कोर नहीं बना पाया है।
श्रीकर भरत के टेस्ट आंकड़ें बहुत अच्छे नहीं हैं। वो लंबे समय से इंडियन टीम के साथ बैकअप विकेटकीपर के तौर पर ट्रेवल कर रहे हैं और अब केएल राहुल के बतौर बैटर खेलने के बाद उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के शुरुआती दो मुकाबलों में मुख्य विकेटकीपर के तौर पर प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया है।
हालांकि यहां भी श्रीकर भरत अपनी उपयोगिता साबित करने में नाकाम रहे। ये जान लीजिए कि उन्होंने 10 टेस्ट इनिंग में महज 22 की औसत से 198 रन जोड़े हैं। इस दौरान वो एक बार भी पचास रन नहीं बना पाए हैं और उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर भी महज 44 रन है। यही वजह है अब उनकी पॉजिशन पर सवाल उठने शुरू हो गए हैं।
ध्रुव जुरेल कर सकते हैं रिप्लेस
आपको बता दें कि युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरेल भी टेस्ट टीम का हिस्सा हैं और उन्हें आगामी तीन मुकाबलों के लिए भी चुना जा सकता है। जुरेल टी20 फॉर्मेट में अपना डेब्यू कर चुके हैं और उन्होंने अपने धमाकेदार प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया है। ऐसे में ये हो सकता हैं कि कोना भरत के खराब प्रदर्शन के बीच ध्रुव जुरेल को टेस्ट में विकेटकीपिंग करने का मौका मिले और केएस भरत के लिए चीजे और भी कठिन हो जाए।
Post a Comment