यशस्वी जायसवाल के दोहरे शतक से खत्म हुआ इन 3 क्रिकेटरों का करियर, अब कभी नहीं मिलेगी टीम इंडिया में एंट्री

 


Team India: भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच राजकोट में 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला खेला जा रहा है। इस मैच में भारतीय टीम मजबूत स्थिति में नजर आ रही है। उन्होंने अंग्रेजों को आखिरी पारी में जीत के लिए 557 का बेहद विशाल लक्ष्य दिया है। भारत (Team India) को यहां तक पहुंचाने में युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) का बड़ा हाथ रहा। उन्होंने शानदार दोहरा शतक जड़ इंग्लिश खिलाड़ियों की हालत खराब कर दी।

बाएं हाथ के बल्लेबाज ने 236 गेंदों पर 14 चौकों और 12 छक्कों की मदद से 214 रन बनाए। अपनी इस बेहतरीन इनिंग के साथ ही जायसवाल 3 भारतीय खिलाड़ियों का करियर भी खत्म कर दिया है। आइये आपको बताते हैं कि कौन हैं ये खिलाड़ी –

1 – अभिमन्यु ईश्वरन

बंगाल के लिए घरेलू क्रिकेट खेलने वाले अभिमन्यु ईश्वरन को कई बार भारतीय स्क्वाड (Team India) में शामिल किया गया है, लेकिन उन्हें डेब्यू का मौका नहीं मिल सका। रणजी ट्रॉफी 2024 में भी उनका प्रदर्शन शानदार देखने को मिल रहा है। मगर यशस्वी जायसवाल की शानदार फॉर्म को देखते हुए उनका निकट भविष्य में टीम इंडिया में शामिल होना असंभव प्रतीत हो रहा है।

28 साल के अभिमन्यु ईश्वरन ने अब तक खेले 94 फर्स्ट क्लास मैचों में 47.65 की औसत से 7006 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 23 शतक और 29 अर्धशतक भी निकले। हाल ही में बिहार के खिलाफ खेले गए रणजी के मैच में अभिमन्यु ने 200 रनों की नाबाद पारी खेल सभी का ध्यान आकर्षित किया था।

2 – पृथ्वी शॉ

टीम इंडिया (Team India) के लिए खेल चुके सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ पिछले काफी समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं। मगर रणजी ट्रॉफी 2024 में वे शानदार प्रदर्शन दिखा रहे हैं। हाल ही में पृथ्वी ने छत्तीसगढ़ के खिलाफ मुकाबले की पहली पारी में 185 गेंदों में 18 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 159 रन की पारी खेली।

इससे पहले पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) ने चोटिल होने से पहले इंग्लैंड के डोमेस्टिक टूर्नामेंट वनडे कप में भी शानदार प्रदर्शन दिखाया था। उन्होंने नॉर्थम्पटन की तरफ से चार मैचों में क्रमशः 34, 26, 244 और 125* रनों की इनिंग्स खेली थी। ऐसे में माना जा रहा था कि पृथ्वी टीम इंडिया में वापसी कर लेंगे, लेकिन अब यशस्वी जायसवाल को रिप्लेस करने के लिए और बेहतर करना होगा।

3 – मयंक अग्रवाल

मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) ने दिसंबर 2018 में भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया था, लेकिन मार्च 2022 में श्रीलंका के खिलाफ उन्होंने टीम इंडिया के लिए अपना आखिरी रेड बॉल मैच खेला। इसके बाद से ही वे वापसी की कोशिशों में जुटे हुए हैं। उन्होंने हाल ही में रणजी ट्रॉफी 2024 में गुजरात के खिलाफ शतकीय और त्रिपुरा के खिलाफ अर्धशतकीय पारी खेली।

वहीं, भारत (Team India) के लिए उनके प्रदर्शन की बात करें, तो उन्होंने 21 मैचों में 41.33 की औसत से 1488 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 4 शतक और 5 अर्धशतक निकले। हालांकि, अब टीम इंडिया में उनकी भी वापसी भी संभव नजर नहीं आ रही है।

0/Post a Comment/Comments