Virat Kohli: टीम इंडिया (Team India) के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) दोबारा पिता बन गए हैं। उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा Anushka Sharma) ने बेटे को जन्म दिया है। इस बात की जानकारी दोनों ने अपने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करके दी है. उनके बेटे का नाम अकाय रखा गया है। इस खबर के बाद सोशल मीडिया पर बधाइयों का तांता लग रहा है. आपको बता दें कि अनुष्का ने अपने बेटे को भारत में नहीं बल्कि लंदन में जन्म दिया है. अब लोग जानना चाहते हैं कि आखिर दोनों ने ऐसा फैसला क्यों लिया और लंदन में ऐसा क्या हुआ कि अनुष्का ने वहीं अपने बच्चे को जन्म दिया.
Virat Kohli ने बताया वजह
कोहली (Virat Kohli) और अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma)हमेशा से ही अपनी जिंदगी को निजी रखना चाहते हैं, यही वजह है कि उन्होंने अभी तक अपनी बेटी का चेहरा किसी को नहीं दिखाया है। अनुष्का ने अपने बेटे को विदेश में जन्म देने का फैसला इसलिए किया क्योंकि वह अपनी और अपने होने वाले बच्चे की जिंदगी को निजी रखना चाहती थीं और उन्हें इस भीड़ भरी दुनिया से दूर रखना चाहती थीं। वह कुछ प्राइवेसी चाहती थीं जिसके चलते उन्होंने अपने बच्चे को विदेश में जन्म दिया। उन्होंने अपने पोस्ट में भी प्राइवेसी की बात कही थी.
Virat Kohli जल्द करेंगे वापसी
भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच खेले जा रहे पांच मैचों की टेस्ट सीरीज से विराट कोहली (Virat Kohli) ने अपने नाम वापस ले लिया था. उन्होंने निजी कारणों का हवाला देते हुए अपना नाम वापस ले लिए था. फिलहाल विराट अपने परिवार के साथ समय बिता रहे हैं। यूट्यूब लाइव में दक्षिण अफ्रीका के पूर्व बल्लेबाज एबी डिविलियर्स ने कहा था कि विराट और अनुष्का अपने दूसरे बच्चे की उम्मीद कर रहे हैं। हालाकिं, कुछ दिनों बाद उन्होंने माफ़ी मांगी और कहा कि उन्होंने जो जानकारी साझा की थी वह सत्यापित नहीं थी। विराट आईपीएल में एक बार फिर से आरसीबी की जेर्सी में नजर आएंगे।
Post a Comment