Team India: टीम इंडिया इस समय इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला राजकोट में खेल रही है। इस मैच में भारत की तरफ से सरफराज खान और ध्रुव जुरेल के रूप में दो खिलाड़ी अपना डेब्यू कर रहे हैं। चयनकर्ताओं ने इन्हे अंग्रेजों के खिलाफ आखिरी 3 मैचों के लिए भारतीय स्क्वाड में शामिल किया।
माना जा रहा था कि कुछ नए चेहरों को भी टीम इंडिया (Team India) में शामिल किए जाएगा, लेकिन अजित अगरकर (Ajit Agarkar) की अगुवाई वाली स्क्वाड में अधिक बदलाव नहीं किए। इसी क्रम में रोहित शर्मा के एक दोस्त का करियर में अपने आखिरी चरण में आ गया है और अब वो जल्द ही अपने रिटायरमेंट की घोषणा कर सकता है।
रोहित शर्मा के दोस्त का करियर हुए खत्म
टीम इंडिया (Team India) के लिए खेल चुके और फिलहाल मुंबई के लिए रणजी ट्रॉफी 2024 (Ranji Trophy 2024) खेल रहे धाकड़ तेज गेंदबाज धवल कुलकर्णी का करियर अब अपने अंतिम पड़ाव पर नजर आ रहा है। बताया जा रहा है कि वे रणजी ट्रॉफी 2024 के बाद क्रिकेट से सन्यांस की घोषणा कर देंगे।
धवल अपनी स्विंग होती गेंदों के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने अपने 16 साल के फर्स्ट क्लास क्रिकेट में मुंबई और इंडिया ए के लिए प्रभावशाली प्रदर्शन दिखाया है। धवल ने मुंबई को 2008-09, 2009-10, 2012-13 और 2015-16 में रणजी ट्रॉफी का टाइटल जिताने में अहम योगदान दिया था।
Team India के लिए ऐसा रहा है प्रदर्शन
धवल कुलकर्णी ने भारत के लिए 12 वनडे और 2 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं। उन्होंने 12 एकदिवसीय मैचों में 19 विकेट चटकाए हैं। इस दौरान उनका औसत 26.73 का रहा, जबकि 34 रन देकर 4 विकेट उनका बेस्ट परफॉर्मेंस रहा था। वहीं, टी20 इंटरनेशनल में वे केवल तीन ही विकेट हासिल कर पाए।
लिस्ट ए मैचों में भी धवल का प्रदर्शन जबरदस्त रहा है। उन्होंने 130 मैचों में 22.13 की औसत से 223 विकेट चटकाए हैं। जबकि 162 टी20 मुकाबलों में 154 विकेट उनके नाम हैं। दाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने आईपीएल में मुंबई इंडियंस, राजस्थान रॉयल्स और गुजरात लायंस की तरफ से खेला है।
Post a Comment