WATCH: मार्क वुड ने गेंद से मचाई तबाही, 6 गेंदों में जायसवाल और गिल को किया आउट

 


 भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG 3rd Test) के बीच टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला राजकोट में खेला जा रहा है। भारत ने राजकोट टेस्ट में टॉस जीतकर पहले बैटिंग चुनी है जिसके बाद पहला सेशल खत्म होने तक मेजबान टीम ने 25 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर रोहित शर्मा (52) और रविंद्र जडेजा (24) की नाबाद पारियों के दम पर 93 रन बना लिये हैं।

हालांकि, पहले सेशन में भारतीय टीम को युवा बल्लेबाजों से काफी उम्मीदें थी लेकिन यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल बुरी तरह से फ्लॉप साबित हुए। इन दोनों बल्लेबाजों को मार्क वुड ने सिर्फ 6 गेंदों के भीतर पवेलियन भेज दिया। सबसे पहले वुड ने पारी के चौथे ओवर की पांचवीं गेंद पर यशस्वी को स्लिप में कैच आउट करवाया।

इसके बाद वुड की रफ्तार भरी गेंद के सामने शुभमन गिल ने भी घुटने टेक दिए। भारतीय पारी के छठे ओवर की चौथी गेंद पर गिल के बल्ले का किनारा लगा और विकेटकीपर बेन फोक्स ने आसान सा कैच पकड़कर गिल को बिना खाता खोले पवेलियन भेज दिया। इन दोनों बल्लेबाजों के विकेटों का वीडियो आप नीचे देख सकते हैं।

वहीं, इससे पहले भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने इंग्लैंड के खिलाफ राजकोट के निरंजन शाह स्टेडियम में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। इस मैच के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन इस प्रकार है।

भारत (प्लेइंग इलेवन): यशस्वी जयसवाल, रोहित शर्मा (कप्तान), शुबमन गिल, रजत पाटीदार, सरफराज खान, रवींद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज।

इंग्लैंड (प्लेइंग इलेवन): जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, जॉनी बेयरस्टो, बेन स्टोक्स (कप्तान), बेन फोक्स (विकेटकीपर), रेहान अहमद, टॉम हार्टले, मार्क वुड, जेम्स एंडरसन।

0/Post a Comment/Comments