WATCH: यशस्वी ने नहीं किया जेम्स एंडरसन का लिहाज, GOAT को ठोके लगातार तीन छक्के


Yashasvi Jaiswal vs Jimmy Anderson: यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) का बल्ला राजकोट टेस्ट (IND vs ENG 3rd Test) में आग उगल रहा है। आलम ये है कि तीसरे टेस्ट के चौथे दिन यशस्वी ने इंग्लैंड के दिग्गज गेंदबाज़ जेम्स एंडरसन (Jimmy Anderson) का भी लिहाज नहीं किया। इस धाकड़ गेंदबाज़ के एक ओवर में यशस्वी ने तीन अलग-अलग शॉट खेलकर एंडरसन के खिलाफ छक्कों की हैट्रिक जड़ी है।

GOAT पर भारी यशस्वी

जेम्स एंडरसन को टेस्ट क्रिकेट का एक GOAT (Greatest of All Time) माना जाता है, वो रेड बॉल क्रिकेट में अब तक 690 से ज्यादा विकेट चटका चुके हैं। हालांकि इन सब के बावजूद राजकोट टेस्ट में यशस्वी के सामने एंडरसन की एक नहीं चली।

जेम्स एंडरसन इंग्लैंड के लिए 85वां ओवर करने आए थे, लेकिन उन्हें ये मालूम नहीं था कि जायसवाल अब उनके खिलाफ हाथ खोलने वाले हैं। इस ओवर की दूसरी ही गेंद पर जायसवाल ने एंडरसन को स्विप करके एक लो फुल टॉस गेंद पर छक्का जड़ा। जिसके बाद इंग्लिश गेंदबज़ ने अगली बॉल ऑफ स्टंप पर फेंकी।

यहां पर भी जायसवाल तैयार थे और उन्होंने डीप एक्ट्ररा कवर के ऊपर से गेंद को हवाई यात्रा पर भेजकर छक्का जड़ डाला। वो यही पर ही नहीं रुके और अगली गेंद पर उन्होंने एंडरसन को आईना दिखाते हुए सामने की तरह फ्लेट सिक्स जड़ दिया। ये सब देखकर एंडरसन के भी होश उड़ गए और वो सिर्फ चेहरे पर एक मुस्कान के साथ खड़े नजर आए। गौरतलब है कि यशस्वी भारत के लिए एक टेस्ट इनिंग में सबसे ज्यादा छक्के मारने वाले खिलाड़ी बन गए हैं।

ये भी जान लीजिए कि यशस्वी तेजी से अपने दोहरे शतक की तरफ बढ़ रहे हैं, वहीं खबर लिखे जाने तक एंडरसन ने इंग्लैंड के लिए दूसरी इनिंग में 13 ओवर करके 78 रन खर्च दिये हैं। इस दौरान वो एक भी विकेट नहीं चटका पाए हैं। यही वजह है इंग्लिश टीम मुश्किलों में नज़र आ रही है।

0/Post a Comment/Comments