भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG 2nd Test) के बीच विशाखापट्टनम में टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला जा रहा है जो कि बेहद रोमांचक हो गया है। फिलहाल ये मैच किसी भी पाले में जा सकता है, लेकिन मैच के चौथे दिन शुरुआत में ही मेजबानों ने अंग्रेजों को 2 बड़े झटके दे दिये हैं। इसी बीच रोहित (Rohit Sharma) ने स्लिप पर एक शानदार कैच पकड़ा जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी वायरल हो रहा है। ये कैच मैच का टर्निंग पॉइंट बन सकता है।
इंग्लैंड का शतकवीर हुआ आउट
रोहित शर्मा ने अश्विन की गेंद पर स्लिप पर फील्डिंग करते हुए एक हाथ से अपनी बाई ओर एक गजब का कैच पकड़ा। ये कैच किसी और का नहीं, बल्कि पिछले मैच के हीरो और एकलौते शतकवीर ओली पोप का था।
इंग्लैंड के उपकप्तान ने हैदराबाद टेस्ट की दूसरी इनिंग में 196 रन ठोककर भारतीय टीम से मैच छीन लिया था, लेकिन इस बार वो ऐसा कुछ नहीं कर सके। पहली इनिंग में पोप को बुमराह ने एक घातक यॉर्कर से 23 रन के निजी स्कोर पर बोल्ड किया था, वहीं दूसरी इनिंग में अश्विन ने उन्हें अपनी फिरकी के जाल में फंसाकर हिटमैन के हाथों कैच आउट करा दिया। इस बार वो सिर्फ 21 गेंदों पर सिर्फ 23 रन ही बना सके। ऐसे में ये कहना गलत नहीं होगा कि पोप का विकेट एक बड़ा विकेट है और अगर वो मैदान पर टिक जाते तो शायद दूसरा टेस्ट भी अंग्रेजी खेमे की तरफ ले जा सकते थे।
मैच का हालSharp Reflexes edition, ft. captain Rohit Sharma! 👌 👌
— BCCI (@BCCI) February 5, 2024
Follow the match ▶️ https://t.co/X85JZGt0EV#TeamIndia | #INDvENG | @ImRo45 | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/mPa0lUXC4C
बात करें अगर इस मुकाबले की तो भारत ने दूसरी इनिंग में शुभमन गिल के शतक के दम पर 255 रन बनाए जिसके बाद अब इंग्लिश टीम के सामने 399 रनों का टारगेट है। इंग्लिश टीम इसका पीछा करते हुए अब तक 4 विकेट खो चुकी है और उन्होंने 188 रन बना लिये हैं। यहां उन्हें मैच जीतने के लिए 211 रन और बनाने होंगे, वहीं भारत को जीत हासिल करने के लिए 6 विकेट की दरकार है।
Post a Comment