Baron Corbin & Bron Breakker: WWE NXT के हालिया एपिसोड में एक बड़ा टाइटल चेंज देखने को मिला। बैरन कॉर्बिन (Baron Corbin) और ब्रॉन ब्रेकर (Bron Breakker) ने मिलकर टैग टीम चैंपियनशिप जीती। दोनों ही स्टार्स का प्रदर्शन पिछले कुछ हफ्तों से तगड़ा रहा था और अब वो चैंपियन बन गए। 6 साल बाद कॉर्बिन को इतिहास रचते हुए किसी टाइटल जीत को सेलिब्रेट करने का मौका मिला है।
बैरन कॉर्बिन ने NXT में वापसी के बाद से लगातार चैंपियनशिप जीतने की कोशिश की है। वो NXT टाइटल के लिए इल्जा ड्रैगूनोव को हराने में असफल रहे। बाद में उन्होंने प्लान में बदलाव किया। उन्होंने ब्रॉन ब्रेकर को अपने साथ डस्टी रोड्स टैग टीम क्लासिक टूर्नामेंट में लड़ने के लिए मनाया। दोनों ने इस प्रतियोगिता में बड़ी जीत दर्ज की।
बैरन कॉर्बिन और ब्रॉन ब्रेकर को इस जीत के कारण टैग टीम टाइटल मैच मिल गया। पिछले हफ्ते दोनों ने NXT टैग टीम चैंपियन टोनी डी'एंजेलो और स्टैक्स को धमकी दी और मैच के लिए चैलेंज किया। NXT के इस हफ्ते के शो में आखिर यह टैग टीम मुकाबला देखने को मिला। मैच के पहले ही कॉर्बिन ने कहा था कि वो WWE में 6 साल से चैंपियन नहीं बनने के सूखे को खत्म करना चाहते हैं।
ब्रॉन ब्रेकर और बैरन कॉर्बिन ने मैच के दौरान जबरदस्त प्रदर्शन किया और अच्छा तालमेल देखने को मिला। अंत में ब्रॉन ब्रेकर ने स्टैक्स पर स्पीयर लगाया और पिन करके जीत हासिल की। इसी के साथ बैरन कॉर्बिन & ब्रॉन ब्रेकर की जीत हुई और वो NXT के नए टैग टीम चैंपियन बनने में सफल हुए।
WWE सुपरस्टार Baron Corbin आखिरी बार चैंपियन कब बने थे?
बैरन कॉर्बिन ने इससे पहले WWE में सिर्फ एक बार ही चैंपियनशिप जीती थी। वो अक्टूबर 2017 में यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियन बनने में सफल हुए थे। उनका यह टाइटल रन 70 दिनों तक चला और वो 17 दिसंबर 2017 को इसे हार गए। इसके बाद से कॉर्बिन ने कोई टाइटल नहीं जीता था। अब आखिर बैरन के लिए खुशी का मौका है। उम्मीद है कि ब्रेकर और कॉर्बिन मिलकर अपने इस टाइटल रन को खास और रोचक बनाने में सफल होंगे।
Post a Comment