रांची टेस्ट मैच के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग XI तय, इन 11 खिलाड़ियों के साथ इंग्लैंड से टक्कर लेंगे रोहित शर्मा


Team India : भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच खेली जा रही 5 टेस्ट मैचों की शृंखला के पहले मैच में इंग्लैंड की टीम ने मेजबान भारत को 28 रनों से शिकस्त देकर बेहतरीन शुरुआत की थी। उसके बाद विशाखापत्तनम और राजकोट में पलटवार करते हुए रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की अगुवाई वाली भारतीय टीम ने इंग्लैंड को मात दे दिया। अब दोनों टीमें शृंखला के चौथे टेस्ट मैच में 23 फरवरी से रांची में भिड़ेंगी। इस बीच फैंस अभी से चौथे टेस्ट मैच के लिए भारतीय टीम (Team India) के प्लेइंग इलेवन की संभावना व्यक्त कर रहे है।

Team India की प्लेइंग XI में इस खिलाड़ी की होगी एंट्री

भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच 23 फरवरी से रांची में खेले जाने वाले शृंखला के चौथे टेस्ट मैच में टीम इंडिया (Team India) के अंतिम 11 में कुछ परिवर्तन की उम्मीद की जा रही है। फैंस का यह मानना है की यदि भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) पूरी तरह से फिट होकर टीम इंडिया के स्क्वाड के साथ जुड़ जाते है तो उन्हे भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) सीधे प्लेइंग इलेवन का हिस्सा बना सकते है। केएल राहुल की वापसी के साथ ही देवदत्त पाडिक्कल टीम इंडिया के स्क्वाड से बाहर हो सकते है।

ऐसी हो सकती है टीम इंडिया की प्लेइंग XI

भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच खेले जा रहे 5 टेस्ट  मैचों की शृंखला का चौथा टेस्ट मैच 23 फरवरी से रांची में खेला जाना है। इस मैच में भारतीय टीम (Team India) के अंतिम-11 को लेकर खूब चर्चा की जा रही है,फैंस यह संभावना व्यक्त कर रहे है की केएल राहुल फिट होंगे तो उनकी एंट्री हो  सकती है। उनकी जगह युवा बल्लेबाज रजत पाटीदार को बाहर किया जा सकता है।

जबकि फैंस का यह भी मानना है की परिवार में मेडिकल आपातकालीन स्थिति का सामना करने वाले दिग्गज खिलाड़ी आर अश्विन (R Ashwin) को चौथे टेस्ट में आराम देकर उनकी जगह वाशिंगटन सुंदर को अंतिम-11 में शामिल किया जा सकता है। आइए देखते है इंग्लैंड सीरीज के चौथे टेस्ट मैच में टीम इंडिया (Team India) की संभावित प्लेइंग इलेवन क्या हो सकती है?

चौथे टेस्ट मैच के लिए टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग XI

रोहित शर्मा(कप्तान),यशस्वी जायसवाल,शुभमन गिल,केएल राहुल,सरफराज खान,ध्रुव जूरेल,रवींद्र जडेजा,वाशिंगटन सुंदर,कुलदीप यादव,मोहम्मद सिराज,जसप्रीत बुमराह(उपकप्तान)

0/Post a Comment/Comments