13 चौके और 4 छक्के, शार्दुल ठाकुर ने ठोका तूफानी शतक, रणजी ट्रॉफी सेमीफाइनल में मुंबई की लाज बचाई

 


तमिलनाडु के खिलाफ मुंबई के बीकेसी ग्राउंड में खेले जा रहे रणजी ट्रॉफी 2023-24 के सेमीफाइनल मुकाबले में मुंबई के लिए खेलते हुए शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) ने तूफानी शतक जड़कर धमाल मचा दिया। यह फर्स्ट क्लास क्रिकेट में उनका पहला शतक है। नौंवे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए शार्दुल ने 104 गेंदों में 109 रन की पारी खेली, जिसमें उन्होंने 89 गेंदों में शतक पूरा किया। शार्दुल ने 13 चौके और 4 छक्के जड़े और 76 रन सिर्फ बाउंड्रीज के जरिए ही बनाए। 

शार्दुल जब बल्लेबाजी करने आए तो मुंबई का स्कोर 7 विकेट के नुकसान पर 106 रन था। पृथ्वी शॉ, अंजिक्य रहाणे और श्रेयस अय्यर जैसे स्टार बल्लेबाज सस्ते में आउट होकर पवेलियन लौट चुके थे। इसके बाद शार्दुल ने हार्दिक तमोरे (35) के साथ मिलकर आठवें विकेट के लिए 105 रन की साझेदारी, फिर तनुश कोटियन के साथ 79 रन जोड़े और मुंबई को पहली पारी में बढ़त दिलाई।

इससे पहले शार्दुल ने गेंदबाजी में भी 2 विकेट चटकाए थे। 

गौरतलब है कि टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए तमिलनाडु की टीम पहली पारी में 146 रनों पर ढेर हो गई थी। दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक मुंबई ने पहली पारी में 9 विकेट के नुकसान पर 353 रन बनाकर पहली पारी में 207 रन की बड़ी बढ़त हासिल कर ली है।  शार्दुल के अलावा मिडल ऑर्डर में मुशीर खान ने 55 रन की पारी खेली। दिन के अंत पर तनुश कोटियन (74 रन) औऱ तुषार देशपांडे (17 रन) नाबाद रहे। 

शार्दुल को इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैच की सीरीज के लिए भारतीय टीम में मौका नहीं मिला। उन्होंने भारत के लिए अपना आखिरी मैच पिछले साल साउथ अफ्रीका के खिलाफ सेंचुरियन में खेला था। 

0/Post a Comment/Comments