Bangladesh vs Sri Lanka 1st Test: धनंजय डी सिल्वा औऱ कामिंदु मेंडिस की बेहतरीन बल्लेबाजी और विश्वा फर्नांडो की शानदार गेंदबाजी की बदौलत श्रीलंका ने सिलहट इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे पहल टेस्ट में मेजबान बांग्लादेश को बड़ी हार की कगार पर धकेल दिया है। 511 रन के विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश ने तीसरे दिन के अंत तक दूसरी पारी में 5 विकेट के नुकसान पर 47 रन बना लिए हैं। मोमिनुल हक (7) और ताइजुल इस्लाम (6) खेल खत्म होने पर नाबाद पवेलियन लौटे।
दूसरी पारी में बांग्लादेश की शुरूआत खराब रही और 13 ओवर के खिल में जाकिर हसन (19 रन) के अलावा कोई और खिलाड़ी दहाईं के आंकड़े तर नहीं पहुंच सका। श्रीलंका के लिए विश्वा फर्नांडो ने 3 विकेट, कसुन रजिथा और लाहिरू कुमारा ने 1-1 विकेट हासिल किया।
तीसरे दिन 5 विकेट के नुकसान पर 119 रन से आगे बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंकाई टीम की शुरूआत अच्छी नहीं रही और विश्वा फर्नांडो (4) 126 रन के कुल स्कोर पर पवेलियन लौट गए। पहली पारी के हीरो रहे कप्तान धनंजय डी सिल्वा और कामिंदु मेंडिस ने एक बार फिर पारी को संभाला और सातवें विकेट के लिए 173 रन की साझेदारी की। दोनों खिलाड़ियों ने दोनों पारियों में शानदार शतक जड़े।
डी सिल्वा ने 179 गेंदों में 9 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 108 रन बनाए। वहीं अपना दूसरा टेस्ट खेल रहे मेंडिस ने 237 गेंदों में 164 रन बनाए, जिसमें उन्होंने 16 चौके और 6 छक्के जड़े। मेंडिस टेस्ट क्रिकेट इतिहास के पहले खिलाड़ी बने, जिसने नंबर 7 या उससे नीचे बल्लेबाजी करते हुए दोनों पारियों में शतक जड़ा है। इन दोनों की पारियों के दम पर श्रीलंका ने दूसरी पारी में 418 रन बनाए और पहली पारी में मिली 92 रनों की बढ़त के चलते बांग्लादेश को 511 रन का लक्ष्य दिया।
पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद श्रीलंका ने पहली पारी में धनंजय और कामिन्दु के शतकों के दम पर 280 रन बनाए थे। जिसके जवाब में बांग्लादेश 188 रनों पर ही ढेर हो गई थी।
Post a Comment