श्रीलंकाई बल्लेबाज कामिंदु मेंडिस (Kamindu Mendis) ने सिलहट इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में बांग्लादेश के खिलाफ खेले जा रहे पहले टेस्ट की दोनों पारियों में शतक जड़कर इतिहास रच दिया। सातवें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए मेंडिस ने पहली पारी में 127 गेंदों में 11 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 102 रन बनाए। इसके बाद उन्होंने दूसरी पारी में भी शतक जड़ा।
टेस्ट क्रिकेट के 147 साल के इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है जब नंबर 7 या उससे नीचे बल्लेबाजी करते हुए किसी खिलाड़ी ने दोनों पारियों में शतक जड़ने का कारनामा किया है।
बता दें कि 32 वर्षीय मेंडिस का यह सिर्फ दूसरा ही टेस्ट हैं, उन्होंने जुलाई 2022 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट डेब्यू किया था।
मेंडिस के अलावा श्रीलंका के कप्तान धनंजय डी सिल्वा ने भी इच मैच की दोनों पारियों में शतक जड़ा। डी सिल्वा ने पहली पारी में 131 गेंदों में 102 रन औऱ दूसरी पारी में 179 गेंदों में 108 रन बनाए। टेस्ट क्रिकेट में तीसरी बार एक मैच में दो खिलाड़ियों ने दोनों पारियों में शतक लगाया है।
इससे पहले 1974 में न्यूजीलैंड के खिलाफ इयान चैपल और ग्रैग चैपल ने, 2014 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अजहर अली और मिस्बाह उल हक ने यह कमाल किया था।
डी सिल्वा औऱ मेंडिस के बीच पहली पारी में छठे विकेट के लिए 202 रन, और दूसरी पारी में सातवें विकेट के लिए 173 रनों की साझेदारी हुई। इससे पहले टेस्ट में दो बार ही ऐसा हुआ था, जब दो खिलाड़ियों ने दोनों पारियों में किसी विकेट के लिए 150 या उससे ज्यादा रन की साझेदारी की है।
Post a Comment