आईपीएल 2024 के बाद इस टीम के लिए खेलेंगे विराट कोहली, RCB फैंस के सामने किया खुलासा


Virat Kohli: पूरी दुनिया के क्रिकेट फैंस इन दिनों इंडियन प्रीमियर लीग के अगले सीजन (IPL 2024) के शुरू होने का इंतजार कर रहे हैं। टूर्नामेंट का ओपनिंग मैच 22 मार्च को चेपॉक के मैदान पर चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच खेला जाएगा। दोनों ही टीमें आईपीएल की सबसे मजबूत और ज्यादा पसंद की जाने वाली टीमों में शुमार हैं। ऐसे में यह मुकाबला रोमांचक होने की उम्मीद है। मगर इसी बीच आरसीबी के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) ने बड़ा ऐलान करते हुए बताया कि भविष्य में वे किस आईपीएल टीम के साथ जुड़ सकते हैं।

इस आईपीएल टीम से जुड़ेंगे Virat Kohli

विराट कोहली को वर्ष 2013 में आरसीबी का कप्तान नियुक्त किया गया था। इसके लगभग 9 साल बाद आईपीएल 2021 में उन्होंने कप्तानी छोड़ने का फैसला किया। विराट के बाद आईपीएल 2022 में फाफ डु प्लेसिस को टीम का नया कप्तान नियुक्त किया गया और इसके बाद से ही विराट और फ्रेंचाइजी के बीच मन मुटाव की अटकलें लगाई जा रही हैं।

मगर इस अटकलों पर पूर्ण विराम लगाते हुए विराट कोहली (Virat Kohli) ने साफ कर दिया है कि वे हमेशा रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए खेलेंगे। कोहली ने मंगलवार को आरसीबी के अनबॉक्स इवेंट में कहा कि सभी जानते हैं, मैं हमेशा यहां रहूंगा, उस ग्रुप का हिस्सा बनने की कोशिश करूंगा, जो इसे पहली बार आरसीबी के लिए आईपीएल जीतेगा। मैं फैन्स और फ्रेंचाइजी के लिए अपना बेस्ट करने की कोशिश करूंगा।

शुरू से आरसीबी के साथ जुड़े हैं Virat Kohli

आपको बता दें कि विराट कोहली (Virat Kohli) अपने पहले सीजन यानि वर्ष 2008 से रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से जुड़े हैं। इस दौरान उन्होंने शानदार प्रदर्शन भी दिखाया, लेकिन उनकी टीम कभी भी ख़िताब नहीं जीत सकी। आईपीएल 2023 में भी कोहली ने शानदार प्रदर्शन दिखाते हुए 14 मैचों में 53.25 की औसत और 139.82 के स्ट्राइक रेट से 639 रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से 2 शतक और 6 अर्धशतक भी निकले।

हालांकि, फैंस उम्मीद करेंगे इस बार विराट कोहली के साथ – साथ टीम के अन्य सदस्य भी अच्छा प्रदर्शन दिखाएं और 17 वर्ष पुराना ट्रॉफी जीतने का सपना पूरा करें।

0/Post a Comment/Comments