“अब कुछ नहीं बचा..” कप्तानी छिनने पर रोहित शर्मा ने पहली बार तोड़ी चुप्पी, कह दी दिल तोड़ने वाली बात

 


Rohit Sharma: रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians)  ने पांच बार आईपीएल ट्रॉफी जीती है। रोहित ने लंबे समय तक आईपीएल में मुंबई की कप्तानी की है. आईपीएल 2024 (IPL 2024) में उनसे मुंबई इंडियंस की कप्तानी छीन ली गई और हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) को नया कप्तान बनाया गया. हार्दिक को कप्तान बनाए जाने के बाद रोहित के फैंस में नाराजगी है. लेकिन अब इस पूरे मामले पर रोहित ने बड़ा बयान दिया है. उनके इस बयान के बाद अब सोशल मीडिया पर फैंस तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.

Rohit Sharma ने दिया बड़ा बयान

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians)मैच से पहले अपनी तैयारियों के बारे में बताया है. इस इंटरव्यू का वीडियो मुंबई इंडियंस ने अपने एक्स अकाउंट पर भी शेयर किया है. इस वीडियो में रोहित ने इस सीजन की तैयारियों के बारे में बताया है. उन्होंने कहा,

“बहुत सारे खिलाड़ी जो हमें नीलामी से मिले, बहुत सारे नए चेहरे, युवा खिलाड़ी जिन्होंने घरेलू क्रिकेट के साथ-साथ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में भी अच्छा प्रदर्शन किया है. मैं इसके लिए काफी उत्सुक हूं, उम्मीद है कि वे तुरंत ही अपनी छाप छोड़ सकते हैं।”

“बहुत सी चीजें हैं जो मैं खेल से पहले करता हूं और मुझे लगता है कि मैंने अब सब कुछ कर लिया है. बस कुछ चीजें यहां-वहां बची हैं और जो मैं अब करूंगा और मैं खेल के लिए तैयार हो जाऊंगा।”

अठन्नी-चवन्नी लायक नहीं है ये खिलाड़ी, फिर भी अंबानी की टीम से फ्री में ऐंठ रहा 15 करोड़ रूपए, GT के खिलाफ हुआ एक्सपोज

पहले मैच में अर्धशतक से चुकें Rohit Sharma

आईपीएल 2024 (IPL 2024) के पहले मैच में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) को हार का सामना करना पड़ा। इस मैच में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के बल्ले से भी रन निकले। लेकिन वह अपने अर्धशतक से चूक गए. इस पारी में उन्होंने 29 गेंदों में 43 रन बनाए और इस दौरान 7 चौके और एक छक्का भी लगाया. साई किशोर ने उनका विकेट लिया. रोहित ने अपने आईपीएल करियर में अब तक 244 मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 29.64 की औसत से 4805 रन बनाए हैं। आईपीएल में उनके नाम एक शतक भी है.

0/Post a Comment/Comments