इंडियन टीम के यंग विकेटकीपर बैटर ध्रुव जुरेल (Dhruv Jurel) को भारतीय टीम का अगला महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) माना जा रहा है। महान बल्लेबाज़ सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने तो दुनिया के सामने ये ऐलान कर दिया है कि ध्रुव आगामी समय में माही के अंदाज में ही इंडियन टीम को कई मैच जितवाएंगे। ध्रुव एमएस धोनी के काफी बड़े प्रशंसक हैं और अब उन्होंने खुद की तुलना धोनी से होने पर अपना दिल खोला है।
ध्रुव जुरेल ने एक इंटरव्यू में ऐसा बयान दिया है जो कि फैंस का दिल जीत लेगा। दरअसल, सुनील गावस्कर के बयान पर युवा बल्लेबाज़ ने रिएक्ट करते हुए ये कहा है कि वो महान विकेटकीपर बैटर और कप्तान धोनी की बराबरी नहीं कर सकते क्योंकि वर्ल्ड क्रिकेट में धोनी सिर्फ एक था, एक है और एक ही रहेगा।
23 वर्षीय विकेटकीपर ने कहा, 'मैं गावस्कर सर को धन्यवाद कहूंगा, लेकिन मैं ये मानता हूं कि धोनी सर ने जो किया है वो कोई भी नहीं कर सकता। एक ही धोनी था, एक ही धोनी है और एक ही रहेगा।' उन्होंने आगे कहा, 'मुझे सिर्फ ध्रुव बनना हैं। जो भी कर सकूं ध्रुव बनकर करूं। मैं देश के लिए जो भी योगदान करूं ध्रुव बनकर करूं। धोनी सर एक लीजेंड हैं। धोनी सर धोनी सर ही रहेंगे।'
व्हाट्सएप पर लगी है थाला की फोटोThere is only one MS Dhoni, always was and always will be.
— ` (@WorshipDhoni) March 15, 2024
- Dhruv Jurel pic.twitter.com/QdQzVZomcW
आपको बता दें कि ध्रुव जुरेल बचपन से एमएस धोनी को फॉलो करते रहे हैं। आलम ये है कि उन्होंने अपने व्हाट्सएप पर धोनी की तस्वीर लगा रखी है।
हाल ही में रांची टेस्ट से पहले उन्होंने थाला धोनी से टेस्ट मैच के दौरान मिलने की इच्छा जाहिर की थी। वहीं जब आईपीएल के दौरान राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच मैच हुआ तब भी ध्रुव किसी छोटे फैन बॉय की तरह माही से मिलते नजर आए थे। इस दौरान धोनी ने जुरेल को बैटिंग और कीपिंग से जुड़ी जबरदस्त टिप्स भी दी थी। आईपीएल 2024 के दौरान ध्रुव को धोनी से मिलने का मौका मिलेगा।
Post a Comment