Sushant Singh Rajput: दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) ने छोटे पर्दे से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद उन्होंने बॉलीवुड की मैं अपना कदम रखा। उन्होंने कुछ बेहतरीन फिल्मों में अपना काम किया। लेकिन अचानक अभिनेता ने 2020 में इस दुनिया को अलविदा कह दिया। सुशांत सिंह राजपूत ने भले ही इस दुनिया में ना हो लेकिन अपने टैलेंट और हमेशा नेचर की वजह से उनके फैंस आज भी उन्हें याद करते हैं।
सुशांत सिंह राजपूत एमएस धोनी की बायोपिक में आए थे नजर
सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की अच्छी फिल्मों की लिस्ट में भारतीय क्रिकेटर एमएस धोनी (MS.Dhoni) की बायोपिक भी शामिल थी। इस फिल्म में सुशांत की एक्टिंग की सबने जमकर तारीफ की थी। यहां तक कि खुद एमएस धोनी ने भी सुशांत सिंह राजपूत को इस कैरेक्टर को इतने अच्छे से निभाने के लिए धन्यवाद दिया था। लेकिन फिल्म की मेकिंग के दौरान धोनी सुशांत सिंह राजपूत पर भड़क गए थे।
Sushant Singh Rajput पर भड़क गए थे एमएस धोनी
एमएस धोनी द अनटोल्ड स्टोरी के मेकिंग के दौरान धोनी वैसे तो सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की मदद किया करते थे। लेकिन एक बार क्रिकेटर सुशांत पर बुरी तरह भड़क गए थे। इस बात का खुलासा खुद सुशांत सिंह राजपूत और धोनी ने फिल्म के प्रमोशन के दौरान किया था। सुशांत ने बताया था कि कैसे उनकी एक चीज धोनी को परेशान करती थी और वो एक्टर की क्लास लगा देते थे।
इस वजह से Sushant Singh Rajput पर भड़के थे एमएस धोनी
दिवंगत एक्टर सुशांंत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) ने खुद एक इंटरव्यू में इस बात का जिक्र किया था। सुशांत ने कहा था – मैं फिल्म की शूटिंग के दौरान एमएस धोनी से खूब सवाल करता था क्योंकि ये फिल्म उन्हीं की बायोपिक थी। लगातार सवालों से वो नाराज हो गए थे। सुशांंत ने बताया था – एमएस धोनी ने गुस्से में मुझसे कहा था कि तुम बहुत सारे सवाल पूछते हो। मैं जवाब देते हुए थक जाता हूं। दरअसल सुशांत धोनी से एक सवाल उतनी देर तक पूछते रहते थे जब तक उन्हें संतोषजनक जवाब न मिल पाता हो। हालांकि अपनी नाराजगी को थोड़ा कम करते हुए धोनी ने बताया था – अपने बारे में ज्यादा बातें करना मुझे अजीब लगता है।
साल 2016 में रिलीज हुई थी एमएस धोनी
एमएस धोनी ने आगे कहा था – मैं खुद के बारे में किसी को भी बताते हुए 15 मिनट में ही ऊब जाता हूं। ऐसे में सुशांत मुझे तरह-तरह के सवाल पूछकर परेशान कर रहा था। आपको बता दें कि फिल्म एमएस धोनी साल 2016 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म में सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) के साथ कियारा आडवाणी और दिशा पटानी नजर आई थीं। ये फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी।
Post a Comment