Yashasvi Jaiswal : भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच खेली 5 टेस्ट मैच की शृंखला पर भारतीय टीम ने 4-1 से कब्जा जमाया। हैदराबाद में खेले गए शृंखला के पहले मुकाबले में 28 रनों की हार के बाद पलटवार करते हुए रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम इंडिया (Team India) ने अगले चारों मुकाबलों में इंग्लैंड को हरा दिया। इस शृंखला में शानदार बल्लेबाजी करने वाले टीम इंडिया के युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) को उनके इस बेहतरीन प्रदर्शन के लिए उन्हे प्लेयर ऑफ द सीरीज के अवॉर्ड से नवाजा गया,अवॉर्ड पाने के बाद जायसवाल ने खुशी में अपने प्रदर्शन को लेकर बड़ा बयान दिया।
Yashasvi Jaiswal ने खुशी में दिया बड़ा बयान
भारत-इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच खेली 5 टेस्ट मैचों की सीरीज यक अंतिम टेस्ट मैच मे 7 मार्च से धर्मशाला में खेला गया और तीसरे दिन के दूसरे सत्र में ही मेजबान टीम इंडिया (Team India) ने यह मुकाबला पारी और 64 रनों से जीतकर सीरीज 4-1 से अपने नाम किया। पूरी शृंखला में रन बरसाने वाले बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) को उनके शानदार प्रदर्शन पर उन्हे प्लेयर ऑफ द सीरीज का अवॉर्ड दिया गया है। यह अवॉर्ड पाने के बाद यशस्वी जायसवाल ने पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में अपने प्रदर्शन पर बातचीत करते हुए कहा की,,
“मैंने वास्तव में सीरीज़ का आनंद लिया, जिस तरह से मैंने पूरी सीरीज़ में खेला, उससे खुश हूँ। मैं बस सोच रहा था कि अगर मैं एक गेंदबाज को नीचे गिरा सकता हूं, तो मैं उसे नीचे ले जाऊंगा और यही योजना है और कोई पीछे नहीं हटेगा। मैं एक समय में एक खेल पर ध्यान देने की कोशिश करता हूं और हमेशा सोचता हूं कि मैं अपनी टीम के लिए कैसे योगदान दे सकता हूं ताकि मैं टीम को जीत की स्थिति में रख सकूं।”
अंतिम मुकाबले में भारत की बड़ी जीत
टीम इंडिया ने इंग्लैंड को सीरीज के अंतिम मुकाबले में भी पारी और 64 रनों के बड़े अंतर से मात दे दिया। इस मैच में पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की टीम महज 218 रनों पर ऑलआउट हो गई,जवाब में भारतीय टीम (Team India) ने शुभमन गिल और रोहित शर्मा के शतक तथा अन्य बल्लेबाजों की शानदार बल्लेबाजी की मदद से पहली पारी में 477 रन बनाकर इंग्लैंड पर 259 रनों की बढ़त हासिल कर लिया।
दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की टीम दिग्गज जो रूट की 84 रनों की पारी के बाद भी केवल 195 रनों के टीम स्कोर पर ढेर हो गई और अंतिम मुकाबले में भी टीम इंडिया (Team India) ने बाजी मार लिया। मैच में 7 विकेट लेने वाले कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) को प्लेयर ऑफ द मैच तथा शृंखला में 5 मैचों की 9 पारियों में 89 की औसत से 712 रन बनाकर रनों का अंबार लगाने वाले यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) को प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया।
Post a Comment