आंद्रे रसेल की पारी का क्रेडिट गौतम गंभीर को देने पर भड़क गए सुनील गावस्कर, सुनाई खरी-खोटी

 


Andre Russell: आईपीएल 2024 (IPL 2024) के तीसरे मैच में आंद्रे रसेल (Andre Russell) का तूफान देखने को मिला. इस मैच में रसेल पुराने अंदाज में बल्लेबाजी करते नजर आए. इस मैच में उन्होंने निचे आकर शानदार बल्लेबाजी की और गेंदबाजी में एक विकेट भी लिया. लेकिन अब कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) की इस जीत के बाद भारतीय क्रिकेट के दिग्गज खिलाड़ी सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) की कोचिंग को लेकर बड़ी बात कही है. उन्होंने रसेल के प्रदर्शन के लिए गंभीर को श्रेय नहीं दिया है.

Andre Russell को लेकर Sunil Gavaskar दिया बड़ा बयान

कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) और सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) के बीच खेले गए मैच में आंद्रे रसेल (Andre Russell) को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। इस मैच में उन्होंने 25 गेंदों में नाबाद 64 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने 7 छक्के और 3 चौके लगाए. लेकिन अब उनके प्रदर्शन के बाद सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने रसेल के प्रदर्शन का श्रेय टीम के कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) को नहीं दिया है. गावस्कर ने कहा,

“गौतम गंभीर आंद्रे रसेल के प्रदर्शन के लिए श्रेय के हकदार नहीं हैं। इसका गंभीर के केकेआर में मेंटर के रूप में शामिल होने से कोई लेना-देना नहीं है।’ यदि आंद्रे आगामी खेलों में अच्छा प्रदर्शन नहीं करते हैं, तो क्या आप नए गुरु को दोष देंगे? इसे आसान बनाएं”।

बतौर मेंटर Gautam Gambhir टीम में शामिल

केकेआर के दो बार के आईपीएल विजेता पूर्व कप्तान गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) के मेंटर के रूप में टीम में लौटने से फैंस को उम्मीद है कि उनकी टीम अपने पुराने सर्वश्रेष्ठ में लौटेगी। आईपीएल 2023 में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद गंभीर को मेंटर के तौर पर टीम में शामिल करने का फैसला मुख्य कोच चंद्रकांत पंडित का था। आईपीएल 2023 में कोलकाता की टीम 7वें स्थान पर रही थी। अब इस सीजन में कोलकाता की टीम ने जीत के साथ शुरुआत की है।

0/Post a Comment/Comments